समाचार

श्री चंद्रप्रभ भगवान मोक्ष कल्याणक पर्व पर पालकी यात्रा 6 मार्च को: परवाल समाज ने शामिल होने का किया आग्रह 


श्री चंदाप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव चंदाप्रभु जिनालय मल्हारगंज में मनाया जाएगा। 6 मार्च सुबह 7 बजे से नित्य नियम पूजन अभिषेक एवं शांतिधारा होगी। शोभायात्रा निकाली जाएगी। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। श्री चंदाप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव चंदाप्रभु जिनालय मल्हारगंज में 6 मार्च गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सुबह 7 बजे से नित्य नियम पूजन अभिषेक एवं शांतिधारा के बाद सुबह साढे़ 8 बजे से मंगल विधान बाद श्री चंदाप्रभु भगवान की रजत पालकी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। चंदाप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव पर सकल जैन समाज जन से निवेदन है कि आप सभी समाज जन परिवार सहित अधिक संख्या में पधार कर महा महोत्सव को गरिमा प्रदान करें।

ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश लारेल, सुदीप जैन, राजू अलबेला, राजीव जैन, बंटी शरद रावत, अमित परवार एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, वंदना जैन, सीमा रावत, कल्पना परवार आदि ने आग्रह किया कि प्रतिवर्ष दिगंबर जैन परवार समाज की परंपरागत निकलने वाली श्रीजी की भव्य पालकी यात्रा में परवार समाज के सभी श्रेष्ठी जन पालकी यात्रा में शामिल होकर अपनी परंपरा, विरासत और सामाजिक एकता के साथ परवार समाज को गौरव प्रदान करें। श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन परवार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें