समाचार

नर्सरी में भेंट किए बीज, तैयार पौधे बढ़ाएंगे हरियाली

कोटा। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रहीं पर्यावरण मित्र, नेशनल यूथ अवार्डी दिव्या कुमारी जैन ने कोटा खुला विश्वविद्यालय स्थित नर्सरी में कचनार के बीज वहां स्थित कर्मचारी जोया जी को भेंट किए। इन बीजों से शीघ्र ही नर्सरी में पौधे तैयार होंगे, जो आने वाले समय मे नर्सरी से विद्यालयों, मकानों ,खेतों, मैदानों आदि की शोभा बढाएंगे।

बीज पाकर नर्सरी कर्मचारी जोया जी ने प्रसन्नता व्यक्त की और दिव्या के कार्य की प्रशंसा की। दिव्या ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष भी यहां बीज भेंट किये थे। इसी प्रकार उन्होंने कोटा कलेक्ट्री के पीछे स्थित वन विभाग के कार्यालय में भी बीज भेंट किये थे। ये बीज उन्होंने उन्हीं के द्वारा पूर्व में लगाए गए पेड़ से एकत्रित किए हैं।

इन बीजों को वह गत 3 -4 साल से इसी प्रकार अलग-अलग जगह पर वितरित कर रही हैं। इन्ही बीजों के साथ उन्होंने नवाचार कर विद्यालयों में भी मिट्टी के लड्डू में बीज रखकर पौधारोपण का अभियान चलाया था। दिव्या ने अपील की है कि सभी फलों और सब्जियों के बीजों का सदुपयोग करें। इन्हें उचित स्थान पर लगाएं अथवा नर्सरी या विद्यालयों में भेंट करें।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें