पद्मावती पुरवाल समाज क्षेत्रीय समिति की कार्यकारणी हर साल भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर नगर में निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल मंडलियों और झांकियों में शामिल भक्तजनों और श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार करती है। इस बार भी राजवाड़ा पर समिति ने सभी का स्वागत सम्मान कर अपनी परंपरा निभाई। इस अवसर पर समिति के प्रमुख समाजजन मौजूद रहे। इंदौर से पढ़िए हरिहरसिंह चौहान की यह खबर…
इंदौर। पद्धमावती पुरवाल समाज क्षेत्रीय समिति की कार्यकारणी ने इस बार भी भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर राजवाड़ा स्थित बैंक के पास स्टेज से नगर की समस्त मंडलियों और झांकियों की शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और समाजजनों का केशरिया दुपट्टे से स्वागत किया।
प्रमुख रूप से ओमप्रकाश रायसरदार, इंदरमल जैन,दीपचंद जैन, एनके जैन, नेमीचंद जैन,अशोक जैन, सुधीर जैन, ‘सरल’ जंबूकुमार जैन, सोनू मोनू जैन, पवन जैन, अनिल जैन, संजय जैन, शैलैष जैन, अमित जैन, भरत जैन, गजेंद्र जैन, चेतन जैन, अर्पित जैन, प्रवीण जैन आदि उपस्थित थे।
Add Comment