समाचार

परवार समाज के चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए केवल राजेश जैन लारेल ने नामांकन


श्री चंदा प्रभु परवार समाज धार्मिक परमार्थिक ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष चुनने की संभावना है। एकमात्र नामांकन राजेश जैन लॉरेल ने भरा है।


इंदौर. राजेश जैन लारेल। परवार समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आखिरी समय तक केवल एक फार्म राजेश जैन ‘लॉरेल’ ने निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र जैन के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष एमके जैन, महामंत्री डीके जैन, डॉ. जैनेंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन सिंनकाम, राजीव जैन बंटी, राकेश जैन आदि समाज के लोग उपस्थित थे। मानव सेवा ट्रस्ट इंदौर के अध्यक्ष एवं फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन लॉरेल निर्विरोध अध्यक्ष बनेंगे।

पांच मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी एवं छह मार्च को नाम वापसी का समय पूर्ण होने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा संभवतः राजेश जैन को श्री चंदा प्रभु परवार समाज धार्मिक परमार्थिक ट्रस्ट का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महामंत्री सुशील पांड्या, मंत्री डॉक्टर जैनेंद्र जैन, सतीश जैन, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका एवं महामंत्री विपुल बांझाल, राजेश जैन दद्दू सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
2
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें