समाचार

समग्र जैन समाज के युवक-युवतियों के लिए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन :   परिचय सम्मेलन 26 मार्च को, 20 मार्च से पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन 


वर्तमान समय विवाह संस्कार संबंधी अनिश्चितता व विषय सम्मत रूपी समस्याओं को समझते हुए समग्र जैन समाज के युवक-युवतियों के लिए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 26 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े चार बजे तक ऑनलाइन जूम एप्लीकेशन पर होगा। पढ़िए जयेश विजय कोठारी की रिपोर्ट…


वर्तमान समय विवाह संस्कार संबंधी अनिश्चितता व विषय सम्मत रूपी समस्याओं को समझते हुए समग्र जैन समाज के युवक-युवतियों के लिए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 26 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े चार बजे तक ऑनलाइन जूम एप्लीकेशन पर होगा। यह पांचवा भव्य आयोजन होगा। इसका शुल्क मात्र 350 रुपए है। इसके मुख्य संयोजक जयेश विजय कोठारी ने बताया कि इसके लिए पंजीकरण https://parichaisammelan.com/#registration लिंक के द्वारा करा सकते हैं। इसकी मुख्य विशेषता है कि ऑनलाइन डिजिटल डायरेक्ट्री में प्रतिभागियों की संपूर्ण जानकारी एवं अति विश्वसनीय, पूर्णतया गोपनीय व सुरक्षित होगी।

मोबाइल एप्लीकेशन में ही प्रतिभागी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। एप्लीकेशन के माध्यम से ही अपना बायोडाटा बनाने की पूर्णतः सरल सहज सुविधा होगी। घर परिवार के साथ वर-वधु के चयन की पुर्ण सुविधा होगी। मात्र एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद वर्ष के सभी सम्मलेन में निशुल्क सदस्यता मिलेगी। ध्यान रहे कि ऑनलाइन परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से पहले ही करवाना अनिवार्य है। प्रत्याशी की सम्पूर्ण पंजीकरण जानकारी को भरिये एवं फ़ोटो 6 से.मी x 5 से.मी. भेजें ताकि बॉयोडाटा बन सके, और पेमेंट भी तभी होगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
2
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें