श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर उत्कर्ष विहार शीतल नगर, साकेत में बुधवार को एक शाम महावीर के नाम बाहुबली अभिषेक मंडल द्वारा आयोजन रखा गया।भक्तामर मंडली के सदस्यों ने अपने सुर के माध्यम से सभी को भक्ति से भाव विभोर किया। इंदौर से पढ़िए राजेश जैन की यह खबर…
इंदौर। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर उत्कर्ष विहार शीतल नगर, साकेत में बुधवार को एक शाम महावीर के नाम बाहुबली अभिषेक मंडल द्वारा आयोजन रखा गया। श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक से श्री महावीर जन्म कल्याण महोत्सव तक चलने वाले 19 दिवसीय पावन मेला में भजन संध्या का आयोजन हुआ। बाहुबली अभिषेक मंडल के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र जैन ने किया। महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। अमित कासलीवाल का सम्मान राजीव जैन सोरया, डॉ. अभिषेक कंसल, मयंक जैन, प्रियांशु जैन, अमित सेठी ने किया। शिखा कासलीवाल का सम्मान सुहानी जैन, अंकिता जैन, मोना जैन ने किया।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन का स्वागत सभी बाहुबली मंडल सभी सदस्यों द्वारा किया गया। भक्तामर मंडली के सदस्यों ने अपने सुर के माध्यम से सभी को भक्ति से भाव विभोर किया। सभी ने भगवान के जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम महावीर के नाम में अपनी गरमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस कार्यक्रम की प्रभावना में राकेश जैन श्री महावीर डेरी का सहयोग रहा। आभार राजीव जैन सोरया ने माना।
Add Comment