समाचार

विवाह की 47वीं वर्षगाँठ मनाईः अपना घर मंे अन्न सेवा ही सच्ची सेवा के तहत प्रभुजी को भोजन कराया 


संस्था महावीर इंटरनेशनल, कुचामन सिटी के सेवाभावी वरिष्ठ दंपत्ति ने शादी के 47वंे बसंत पर सामाजिक सरोकार के तहत अन्न सेवा ही सच्ची सेवा की भावना से अपनाघर मंे सभी प्रभुजी को भोजन करवाकर शादी की वर्षगांठ मनाई। पढ़िए कुचामन सिटी से वीर सुभाषचंद पहाड़िया की यह पूरी खबर…


कुचामन सिटी। सबको प्यार सबकी सेवा जियो और जीने दोे के उद्देेश्य वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल, कुचामन सिटी के सेवाभावी वरिष्ठ दंपत्ति वीर सोहनलाल वीरा, अध्यक्ष शारदा वर्मा अपने शादी के 47वंे बसंत पर सामाजिक सरोकार के तहत अन्न सेवा ही सच्ची सेवा की भावना से बीमार, लाचार, असहायजन का आवास अपनाघर मंे सभी प्रभूजी को भोजन करवाकर शादी की वर्षगांठ मनाई।

संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव अजित पहाडिया, वीर नंदकिशोर वीरा, विजयकोर बिडसर, वीर तेजकुमार, वीर संदीप पांड्या, वीरा सुनिता गंगवाल, वीरा सरला खटोड, डॉ. प्रमोद कुमावत, पार्वती कुमावत, रवि सोनी ने तिलक माला, साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई देकर शुभकामनायें दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें