समाचार

नेमिनाथ मंदिर में भक्तामर पाठ के दीपक प्रज्वलित: प्रत्येक चतुर्दशी की परंपरा


यहां कस्बे के सदर बाजार स्थित नेमिनाथ मंदिर में भक्तामर पाठ के दीपक प्रज्वलित किये गए। मंदिर जी में समाजजन भक्ति भावना से ओतप्रोत रहे। श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पढ़िए खैरवाड़ा की पूरी खबर…


खैरवाड़ा। स्थानीय सदर बाजार स्थित नेमिनाथ मंदिर में चतुर्दशी की रात को भक्तामर पाठ के दीपक प्रज्वलित करने का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक चतुर्दशी को किए जाने की वर्षों पुरानी परंपरा है। जिसका निर्वहन किया जा रहा है।

चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धिदायक

दिगंबर दशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र वखारिया और महामंत्री पंकज शाह ने बताया कि चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धिदायक नेमिनाथ मंदिर, खैरवाडा़ में प्रत्येक चतुर्दशी को भक्तामर पाठ के दीपक प्रज्वलित किए जाते हैं।

इनकी उपस्थिति रही विशेष

इसके पुर्नयाजक पूनमचंद वखारिया परिवार रहे। कन्हैयालाल, डॉ. रमण वखारिया, गुणवत्ता फडिया, चंद्रेश शाह, राजेंद्र शाह, जुगल जैन, शांतिलाल वखारिया एवं गुणमाला, पल्लवी, चंद्रा, मधु, रंजना एवं विशाल वखारिया आदि उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें