लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला क़ो अंतर्मना महापारणा महाप्रतिष्ठा महामहोत्सव के लिए दिया विशिष्ट आमंत्रण
सम्मेदशिखर जी. राजकुमार अजमेरा | अंतर्मना महापारणा महाप्रतिष्ठा के भव्याति भव्य महामहोत्सव में होने वाले पारणा महोत्सव के लिए परम पूज्य साधना महोदधी उभयमासोपवासी अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज का विशेष आशीर्वाद और मुख्य अतिथि बनने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को विशेष आमंत्रण दिया गया है।
महामहोत्सव 27 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक तीर्थराज सम्मेदशिखर जी मे होगा। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा और विवेक गंगवाल के अनुसार लोक सभा अध्यक्ष ने आमंत्रण क़ो सहर्ष स्वीकार किया, है। यह हम सभी गुरु भक्तो व जैन समाज के लिए गौरव की बात है l
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1