समाचार

सुमति धाम में पट्टाचार्य महोत्सव... न भूतो न भविष्यति : 27 अप्रैल को श्रमणाचार्य विशुद्धसागर महाराज सहित 350 संत पहुंचेंगे सुमति धाम


चर्या शिरोमणि श्रमणाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज का भव्यातिभव्य मंगल प्रवेश 27 अप्रैल को प्रातः 6 बजे जुलुस के रूप में महावीर बाग से प्रारंभ होकर सुमतिधाम धाम पहुंचेगा, जिसमें पूरा मार्ग अद्भुत तरीके से सजाया जाएगा। 30 अप्रैल 2025 को भव्यातिभव्य जुलुस प्रातः 6.30 बजे से सुमति धाम मंदिर से देशना मण्डप जाएगा। पढ़िए राजेन्द्र जैन महावीर की विशेष रिपोर्ट…


इन्दौर। न किसी ने सोचा होगा, न किसी ने आज तक देखा होगा, ऐसा अ‌द्भुत ,अनुपम, अकल्पनीय होगा, आत्मान्वेषी, प्रत्यग आत्मदर्शी, संतवाद-पंथवाद-ग्रंथवाद से मुक्त, अध्यात्मयोगी, शताब्दी देशनाकार, चर्या शिरोमणि श्रमणाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज का पट्टाचार्य महोत्सव। यह आयोजन 27 अप्रैल से 2 मई 2025 तक सुमति धाम, गोधा एस्टेट इन्दौर में आयोजित होने जा रहा है। यह महोत्सव विश्व जैन जगत के इतिहास का अभूतपूर्व आयोजन होगा जिसकी परिकल्पना युवा दम्पत्ति सपना-मनीष गोधा ने कर इन्दौर दिगम्बर जैन समाज को अनमोल अवसर उपलब्ध कराया है, जिसकी गूंज इन्दौर की गली-गली, नगर-नगर में व्याप्त होने के साथ महोत्सव की सुगंध विश्वव्यापी बन पड़ी है। आइये जानते है इन दिनों क्यों चर्चा में है सुमति धाम, गोधा एस्टेट इन्दौर ।

इन्द्रपुरी जैसा हो रहा है इन्दौर का नजारा

विगत वर्ष 2024 में आयोजनों की परम्परा को बदलकर, न बोली, न चंदा, समय के हर पल का सदुपयोग कर सम्पूर्ण विश्व में चर्चा बना था सुमति धाम पंचकल्याणक महोत्सव। वही इतिहास परिमार्जित होकर पुनः सामने आ रहा है। सम्पूर्ण इन्दौर में इन दिनों प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव से अंतिम तीर्थकर महावीर के जन्म कल्याणक, आचार्य मुनिराज, आर्यिका, संघों का आना, संत मिलन का साक्षी बन आचार्य विशुद्धसागरजी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव एवं सुमतिधाम की और टकटकी लगाकर देख रहा है। हर घर में मंगलाचार गाए जा रहे हैं, हर व्यक्ति इन्दौर पहुंचना चाहता है, इन्दौर इन्द्रपुरी जैसा सज गया है। इन्दौर के आसपास आचार्य, महाराज, मुनिराज, आर्यिका माताजी आदि त्यागियों की सुगंध महक रही है। इन्दौर नगर में प्रतिदिन संतों का आगमन श्रद्धालुओं को आनंद महसूस करा रहा है।

वातानुकूलित देशना मण्डप में होगा पट्टाचार्य महोत्सव

अध्यात्म योगी आचार्य विशुद्धसागर जी महाराज सहित लगभग 350 संतों के सानिध्य में समस्त मुख्य आयोजन जहाँ सम्पन्न होगें उस मण्डप का नाम देशना मंडप होगा। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 20 हजार क्षमता वाला यह मण्डप एयर कंडीशन (AC) होगा। सम्पूर्ण संघ के स्वाध्याय हेतु वात्सल्य मण्डप, उपस्थित साधर्मीजनों के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार की क्षमता वाली चार भोजनशालाएं होगी। जिसमें समाजजन सुस्वादु भोजन कर सकेंगे। शुद्ध सोला की भोजनशाला पृथक से होगी जिसमें 5000 त्यागीवृति भोजन कर सकेंगे। ब्रह्मचारी भैया-दीदी, विद्वानों व भटट्टारक स्वामीजी की आहारचर्या भी पृथक-पृथक आहारकक्षों में संपन्न होगी ।

संतों के आहार के लिए 360 चौके

पट्टाचार्य महोत्सव में पहुंच रहे आचार्य मुनिराज, आर्यिका, ऐलक, क्षुल्लक महाराज सहित लगभग 350 पिच्छीधारी दिगम्बर परम्परा के संत पहुंच रहे हैं। 24 घण्टे में एक बार आहार ग्रहण करने वाले संतो के लिए 360 चौके बनाए गए है, जहां शुद्ध आहार समाजजन बनाकर संतों का पड़गाहन करेंगे। हे स्वामी। नमोस्तु ! नमोस्तु नमोस्तु की गुंज से होने वाला पड़गाहन का दृश्य किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा ।आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज सुमतिधाम स्थित सौभाग्य सदन में व मुनिसंघ आचार्य विमलसागर भवन में, आर्यिका माताजी आचार्य विरागसागर भवन में विश्राम करेंगे ।

65 एकड़ में होगी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं

पट्टाचार्य महोत्सव व श्रमण परम्परा के महाकुंभ के लिए सुमतिधाम में चौबीसों घण्टे कार्य संपन्न हो रहा है। सपना-मनीष गोधा अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ एक-एक कार्य को करीने से करा रहे है। महोत्सव स्थल पर डारमेट्री, एयर कंडीशन कॉटेज, ज्ञान शाला, विरागउदय, आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज द्वारा लिखित शास्त्र प्रदर्शनी, बाल संस्कार शिविर,प्ले झोन, इमर्सिव झोन, स्वर्ग-नर्क, समवशरण रचना, चाय-काफी शॉप सहित अनेक अभूतपूर्व व्यवस्थाएँ गुरु भक्तों के लिए की गई है।

2000 ड्रोन, लेजर शो की होगी शानदार प्रस्तुति

जैन जगत व इन्दौर के इतिहास में हमेशा नया सोच रखने वाले दम्पति सपना-मनीष गोधा ने बताया कि प्रोजेक्शन मेपिंग के जरिये जैन आगम की सुंदर कहानियां, आदिनाथ गाथा, महावीर गाथा, सम्राट खारवेल गाथा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ आधुनिकतम लेजर शो, 2000 ड्रोन से प्रस्तुति एक ऐसा आयोजन है जो प्रतिदिन सुमति धाम में होगा।

स्वस्ति मेहुल जैन की भक्ति संध्या

राम जन्मभूमि प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या से पूर्व ‘राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे’ की भाव विभोर प्रस्तुति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित सम्पूर्ण विश्व में ख्याति पा चुकी स्वस्ति मेहुल जैन की भक्ति संध्या, भक्ति के सारे रिकार्ड तोड़ने वाली है। आरती मण्डप में मुम्बई के कलाकारों जिन्होंने अंबानी के यहाँ प्रस्तुतियां दी है वे कलाकार पट्टाचार्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर आयोजन को अभूतपूर्व ऊंचाईयां देंगे। सुमति धाम में उपस्थित श्रद्धालु जैन तीर्थों की डिजिटल तीर्थ यात्रा का आनंद लेकर एक अनुपम अनुभूति प्राप्त करेंगे ।

27 अप्रैल को भव्य मंगल प्रवेश, 30 अप्रैल को होगा आचार्य प्रतिष्ठापन

चर्या शिरोमणि श्रमणाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज का भव्यातिभव्य मंगल प्रवेश 27 अप्रैल को प्रातः 6 बजे जुलुस के रूप में महावीर बाग से प्रारंभ होकर सुमतिधाम धाम पहुंचेगा, जिसमें पूरा मार्ग अद्भुत तरीके से सजाया जाएगा। 30 अप्रैल 2025 को भव्यातिभव्य जुलुस प्रातः 6.30 बजे से सुमति धाम मंदिर से देशना मण्डप जाएगा, जहां प्रातः 7 बजे देशना मण्डप में लगभग 350 पिच्छीचारी संतों के बीच पट्टाचार्य पद प्रतिष्ठा संस्कार महोत्सव होगा। प्रतिदिन, प्रातःकाल व दोपहर में देशना मण्डप में आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज के प्रवचन होगे।

पत्रकार सम्मेलन, विद्वत गोष्ठी
गणाचार्य विरागसागर जी की 62 वीं जन्म जयंती पर गुणानुवाद सभा होगी। पट्टाचार्य महोत्सव में प्रतिदिन नित नूतन आयोजन देखने को मिलेगे। 2 मई 2025 को गणाचार्य विरागसागर जी महाराज की 62 वीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर गुणानुवाद सभा होगी। 27 अप्रैल को दोपहर में पत्रकार सम्मेलन, 1 मई को जल बिन्दु महाकाव्य पर राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी सहित अनेक आयोजन होगे।

रजिस्ट्रेशन के साथ होगा प्रवेश

पट्टाचार्य महोत्सव स्थल सुमति धाम गोधा एस्टेट इन्दौर में सम्पूर्ण प्रवेश रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही होगे। रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड के साथ मोबाइल से रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन कराना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन लिंक व्हाटसएप ग्रुपो पर उपलब्ध है।
जैन इतिहास के इस अभूतपूर्व आयोजन में सम्पूर्ण इन्दौर का दिगम्बर जैन समाज पलक पवाड़े बिछाकर आचार्य संघों की आगवानी कर रहा है। सम्पूर्ण देश-विदेश के भक्त इन्दौर में आने के लिए बेताब है। सुमतिधाम गुरु भक्त परिवार ने आग्रह किया है कि इतिहास के इस अनूठे आयोजन में अपनी सहभागिता का अर्घ्य समर्पित कर आयोजन के साक्षी बनें।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें