- चिन्तन पार्क में बाबू ज्ञानचंद अलया की मूर्ति पर मार्ल्यापण
- प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि
ललितपुर। वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी बाबू ज्ञानचंद अलया की सातवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब के तत्वावधान में गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में वक्ताओं ने उन्हें सच्चा समाजसेवी व कलम का सिपाही बताते हुए पत्रकारिता के लिए आदर्श बताया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने विचारों को शेर-शायरियों के माध्यम से वर्तमान परिवेश की दशा पर चित्रण किया। किसी का बुरा करना उनके कभी भी मानस पटल पर अंकित नहीं हुआ। उनका वात्सल्य व सद्भावना का समावेश उनके जीवन चर्या की पूंजी रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता एवं बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इन लोगों ने बाबूजी को अच्छा साहित्यकार और हर संघर्ष में सहजता से कार्य करने की क्षमता का धनी बताया। कहा कि शहर में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति इस बात का प्रतीक रहती थी कि उम्र के अन्तिम पड़ाव में भी अपने जनपद के लिए कुछ करने की वह इच्छाशक्ति रखते थे। विनयांजलि सभा में प्रेस क्लब संरक्षक सुरेन्द्र नारायण शर्मा, भूपेन्द्र जैन सिद्धि समूह, सरदार मंजीतसिंह, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, विजय जैन कल्लू, रमेश रैकवार, अमित सोनी, अजित भारती, सौरभ गोस्वामी, मनोज जैन ललितपुर लाईव, विनीत चतुर्वेदी, रिजवान उज्जमा, कैलाश अग्रवाल, राहुल साहू, जसपालसिंह बंटी, भगवत नारायण श्रोती, सुखसिंह परमार के अतिरिक्त भाजपा जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, जैन समाज अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, उत्तमसिंह चौहान, डा. दीपक चौबे, डा. अक्षय टडैया, अवध बिहारी कौशिक, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, विनोद कामरा, शीलचंद अनौरा, अजय जैन साइकिल, कोमल दादा, सतीश, गेंदालाल सतभैया, वीरेन्द्र जैन विद्रोही, निर्मल कुमार पारौल, ब्रजमोहन गुप्ता, अरुण बबेले, गुप्ता, सेवानिवृत्त पुलिस
इन्सपेक्टर जगन्नाथ सिंह, रवीन्द्र जैन मुनमुन, महेन्द्र त्रिपाठी, मातृशक्ति जिलाध्यक्ष विहिम मनविन्दर कौर, संभाग प्रभारी पवन जैन शिवाजी, सुखसिंह परमार, मनोज जैन, संजीव जैन ममता स्पोर्ट, मु. जुवैर, रूपेश -हजया, विक्की साहू, फूलसिंह राजपूत आदि ने बाबूजी को समाजसेवा का आदर्श बताते हुए उनके सामाजिक कार्यो को सराहा और प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री अन्तिम जैन, अन्तू पारौल एवं अक्षय अलया ने संयुक्त रूप किया। आभार वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार अजय कुमार अलया ने व्यक्त किया।
इसके पूर्व प्रातःकाल मुनिपुंगव सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से शान्तिधारा के उपरान्त अनंतकालीन भक्ताम्मर जी का विधान एवं पाठ का आयोजन क्षेत्रपाल मंदिर जी में हुआ। सायंकाल संगीतमय आरती में परिवारजनों के अतिरिक्त धर्मालुजन सम्मलित हुए। सायंकाल जिला चिकित्सालय के सम्मुख बाबूजी की स्मृति में अन्नपूर्णा भोजनशाला द्वारा मरीजों के
परिजनों को भोजन वितरित किया गया तथा बाबूजी को श्रद्धांजिल अर्पित की गई जिसका संचालन अन्नपूर्णा सेवा संघ के अध्यक्ष अमितप्रिय जैन ने किया। उक्त जानकारी अक्षय अलया व डॉ. सुनील संचय ने दी है।
ऐसी रोचक खबरों के लिए हमारे वॉट्स ऐप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें ।