समाचार

जीवन-मरण के बीच झूल रहा निशांत जैन: क्या आप मदद के लिए आगे आएंगे ?


सारांश

जैन समाज अपने परोपकार और सेवा भावना के लिेए जाना जाता है । हम करोड़ों रुपए पांडाल और अन्य शाही खर्च में लगा देते हैं लेकिन आज आपको एक पहल करनी है । श्रीफल जैन न्यूज़ आपसे अपील कर रहा है । भीलूड़ा निवासी निशांत जैन की मदद के लिए आगे आएं । आपके द्वारा दी गई मदद की सूचना हमें इन 9591952436 पर दे । ताकि हम इस नेक काम में आपकी भागीदारी की जानकारी देकर औरों को भी प्रेरित करें ।


निशांत के पिता ने श्रीफल जैन न्यूज़ से मार्मिक पत्र लिखकर सहयोग चाहा था । हमनें सभी तथ्यों की पड़ताल कर ली है और इसके बाद ही अपनी ओर से एक हजार रूपए उनके खाते में जमा कर इस मुहिम को शुरु कर रहे हैं । ताकि श्रावकों की मदद से एक परिवार का बच्चा फिर हंसी-खुशी जिंदगी में लौट आए । पत्र में लिखा गई भीलूड़ा निवासी श्री राकेश जैन अपनी व्यथा आपको हूबहू शेयर कर रहे हैं ।

“मेरे बेटे का नाम निशांत जैन है । हम लोग राजस्थान के एक छोटे गांव भीलुड़ा में रहते हैं । मार्च 2022 में मेरे बेटे को डॉक्टर ने एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया जो कि ब्लड कैंसर का एक प्रकार है, रोग से ग्रसित बताया । जिसका कुल खर्चा डॉक्टर ने हमें 10 लाख रुपये बताए थे हमने तत्काल ही निशांत की कीमो थैरपी शुरु कराई परंतु जनवरी 2023 में निशांत को फिर से एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (सीएनएस रिप्लेस) हो गया । जिसका खर्चा हमें 25 लाख रुपये बताया है । इसमें निशांत का बॉर्न मेरो ट्रांसप्लांट बी करना पड़ सकता है । यह ब्लड कैंसर का रेयर प्रकार है अभी निशांत का इलाज अहमदाबाद के एचओसी वेदांत हॉस्पिटल में डॉ. संदीप शाह के द्वारा चल रहा है । निशांत के इलाज के दोरान मेरे परिवार की बचत पूरी तरह से खत्म हो गई है साथ ही साथ हमें बाहर से कर्ज लेना पड़ा जिससे हमारी आर्थिक स्थिति अब खराब हो गई है । बस एक ही उम्मीद हैं वो है समाज के बंधुओं से, यदि मेरे समाज के लोग अपनी यथाशक्ति सहयोग करेंगे तो बूंद-बूंद से सहयोग का घड़ा भरेगा और आपकी मदद और सहयोग से निशांत का इलाज अच्छी तरह से हो सकता है कृपया मेरे बेटे निशांत की मदद करें ।” – राकेश जैन,भीलूड़ा – फोन- +91 95879 33755

सहयोग राशि भेजने हेतु लिंक
https://milaap.org/fundraisers/support-nishant-jain-1?utm_medium=native_story&utm_source=donor_app_campaign_page

श्रीफल जैन न्यूज़ का मत है कि ऐसे मामलों मे हमें समाज के लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद करनी चाहिए । हमने अपनी और से राकेश जैन जी के परिवार पर आए संकट में योगदान दिया है। यदि आप सभी कुछ न कुछ, यथाशक्ति सहयोग राशि देंगे तो निशांत का परिवार संभल जाएगा । निशांत के लिए उनकी पत्नी परिधि जैन ने भी सहयोग की अपील की है ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
21
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें