समाचार

भगवान अरनाथ स्वामी निर्वाण महोत्सव : चढ़ाया जाएगा निर्वाण लाडू, होगा विधान


अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में मंगलवार को भगवान अरनाथ स्वामी निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम आचार्य श्री विनिश्चयसागर जी महाराज ससंघ, आचार्य श्री विबुद्धसागर जी महाराज के सानिध्य में होगा। पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट…


ललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में मंगलवार को भगवान अरनाथ स्वामी निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम आचार्य श्री विनिश्चयसागर जी महाराज ससंघ, आचार्य श्री विबुद्धसागर जी महाराज के सानिध्य में होगा। महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्र. जयकुमार निशांत भैया के निर्देशन में सम्पन्न होगा। पुण्यार्जन सौभाग्य प्राप्त करने के लिए शांतिधारा के लिए 1100 रुपए, निर्वाण लाडू के लिए 2100 रुपए और विधान के लिए 5100 रुपए की राशि दान देनी होगी। इच्छुक श्रावक आप अपनी दान दाशि श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ के नाम से खाता नं. में भेज सकते हैं- State Bank of India A/c. No. 11084743888 (IFSC-SBIN 0000490)।

कार्यक्रम की निवेदक एवं आयोजक प्रबंधकारिणी समिति, अतिशय क्षेत्र नवागढ़ एवं क्षेत्रीय समाज श्री गुरुकुलम् परिवार एवं जैन युवा जागृति संघ समस्त महिला मंजल है।

अधिक जानकारी के लिए ब्र.जयकुमार निशांत-7974018134, वीरचंद्र जैन-6281842875 और राकेश जैन -9926859335 से संपर्क किया जा सकता है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें