श्रीअजीत नाथ भगवान और संभावनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के लिए निर्वाण लाडू चढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 1008 आदिनाथ मंदिर, 1008 भगवान महावीर समवशरण सुखोदय तीर्थ नसिया जी में विशेष शांति धारा अभिषेक के साथ प्रारंभ हुआ। पढ़िए सुरेश चंद्र गांधी की रिपोर्ट…
नौगामा। श्रीअजीत नाथ भगवान और संभावनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के लिए निर्वाण लाडू चढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 1008 आदिनाथ मंदिर, 1008 भगवान महावीर समवशरण सुखोदय तीर्थ नसिया जी में विशेष शांति धारा अभिषेक के साथ प्रारंभ हुआ। अभिषेक के पश्चात, बड़े भक्ति भाव से आदिनाथ भगवान और नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा के सामने निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य पंचोली गीतांश विपुल, जितेंद्र पंचोली पिंडारमिया, जयंतीलाल, और महिला मंडल को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महिला मंडल और जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा भगवान अजीतनाथ और संभावनाथ की बड़े भक्ति भाव से पूजन किया गया। लाडू बनाने का सौभाग्य पंचोली सुषमा और हेमा पंचोली को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन गांधी रमेश चंद्र, भरत पंचोली, और आशीष पिंडारमिया द्वारा किया गया। 10 अप्रैल को महावीर जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाएगी और इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
Add Comment