समाचार

तीर्थंकर अनंतनाथ और अरहनाथ को निर्वाण लाड़ू चढ़ाया : श्री ज्ञानमती माताजी के सानिध्य में हुआ आयोजन


 चैत्र कृष्णा अमावस पर तीर्थंकर प्रभु श्री अनंतनाथ और अरहनाथ जी के मोक्ष कल्याणक अवसर पर अयोध्या में भगवान अनंतनाथ की जन्मभूमि जिन मंदिर में साध्वी श्री ज्ञानमती माताजी ससंघ के सानिध्य में निर्वाण लाड़ू समर्पित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। पढ़िए अयोध्या से यह खबर…


अयोध्या। शनिवार को चैत्र कृष्ण अमावस पर तीर्थंकर प्रभु श्री अनंतनाथ और अरहनाथ जी के मोक्ष कल्याणक अवसर पर अयोध्या में भगवान अनंतनाथ की जन्मभूमि जिन मंदिर में साध्वी श्री ज्ञानमती माताजी ससंघ के सानिध्य में निर्वाण लाड़ू समर्पित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। भगवान का अभिषेक, शांतिधारा की गई। विधि विधान से सभी कार्यक्रम किए गए। साध्वी श्री ज्ञान मति माताजी ने जैन धर्मावलंबियों को देशना दी। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने माताजी का आशीर्वाद लिया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें