समाचार

निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया : भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर चढ़ाया निर्वाण लाडू


भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाणोत्सव व गणधर गौतम स्वामी के केवलज्ञान महोत्सव एवं दीपोत्सव के पावन अवसर पर श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि की पावन भूमि के गिरिराज स्थित पार्श्वनाथ चौबीसी जिनालय में देश के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भाव से तीर्थराज की वंदना,पूजन अर्चन के साथ शांतिधारा कर निर्वाण लाडू समर्पित कर पुण्यार्जन किया। पढ़िए रत्नेश जैन रागी की रिपोर्ट….


 

बकस्वाहा। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाणोत्सव व गणधर गौतम स्वामी के केवलज्ञान महोत्सव एवं दीपोत्सव के पावन अवसर पर श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि की पावन भूमि के गिरिराज स्थित पार्श्वनाथ चौबीसी जिनालय में देश के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भाव से तीर्थराज की वंदना,पूजन अर्चन के साथ शांतिधारा कर निर्वाण लाडू समर्पित कर पुण्यार्जन किया। जैन तीर्थ (रेशंदीगिरि) नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश रागी ने बताया कि अनेक भक्त श्रद्धालुओं ने भगवान का मस्तकाभिषेक कर शांतिधारा की, जिसमें प्रमुखता से नरेन्द्र कुमार बांदरी, रमेश कुमार यशवंत कुमार पडवार वाले बण्डा, माणिक चंद्र राहुल कुमार सचिन कुमार बम्हौरी वाले इंदौर, राजेंद्र कुमार बांदरी ने सौभाग्य प्राप्त किया। इसी प्रकार मुख्य लाडू अग्रिम पंक्ति में सपरिवार समर्पित करने का सौभाग्य अशोक कुमार जैन अरिहंत हॉस्पिटल बण्डा, माणिक चंद्र राहुल कुमार सचिन कुमार जैन बम्हौरी वाले इंदौर, सुमत कुमार भूषा परिवार बण्डा के साथ ही विमल कुमार कदवां, ब्रह्मचारिणी सुमन दीदीजी गैरतगंज, सुरेश चंद्र कपिल कुमार जैन बण्डा, वंदना जैन श्रीपाईप सागर सहित अनेक श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ ।

वात्सल्य स्नेह भोज आयोजित

हजारों श्रद्धालु भक्तजनों ने वात्सल्य स्नेह भोजन ग्रहण किया और दीपावली व वीर निर्वाण नये वर्ष की मंगल शुभकामनाएं देकर तीर्थ संरक्षण संवर्धन की भावना व्यक्त। इस मौके पर आगामी 04 से 10 दिसम्वर तक नैनागिरि में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव रथोत्सव के मुख्य पात्रों के पुण्य की अनुमोदना कर सम्मानित किया गया और नये पात्रों के लिए भावना जागृत करने व सहयोग की कमेटी ने कामना की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें