जीवन की सार्थकता पहचानते हुए कालानी नगर के निर्मल पाटनी वैराग्य धारण करने जा रहे हैं। शुक्रवार को उनके निवास पर भव्य कार्यक्रम में इस वैराग्य पथ की अनुमोदना और गोद भराई की गई। पढ़िए इंदौर से राजेश जैन दद्दू की यह खबर…
इंदौर। कालानी नगर इंदौर निवासी निर्मल जी पाटनी वैराग्य के पथ पर बढ़ते हुए अपना व्यापार-परिवार सबकुछ त्याग कर 19 जनवरी रविवार 2025 को मुनि दीक्षा ग्रहण करेंगे। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि निर्मल जी पाटनी बहुत वर्षों से कठिन साधना कर रहे हैं। आप भरा-पूरा परिवार त्याग कर शनिवार को इंदौर से धर्म स्थली की ओर रवाना हो गए हैं। यहां आप अपने दीक्षा गुरु आचार्य श्री गुप्तिनंद जी ससंघ के साथ 7 सौ किमी पद विहार कर कर्नाटक वरुर हुबली तक जाएंगे और वहां पर भव्य दीक्षा समारोह में 19 जनवरी रविवार 2025 को मुनि दीक्षा ग्रहण कर नमोस्तु शासन को जयवंत करेंगे।
कल कालानी नगर में उनके निज निवास पर बहुत ही भव्य आयोजन में समाज जनों ने उपस्थित होकर इनके वैराग्य पथ की अनुमोदना तिलक लगाकर एवं गोद भराई कर की। इस अवसर पर वाणी भूषण, पंडित अर्पित वाणी, पंडित योगेंद्र जी काला पंडित नितिन जी झांझरी, राकेश चेतक पुलक मंच के प्रदीप बडजात्या, कमल रावका एवं कालानी नगर एवं समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
Add Comment