समाचार

राजेन्द्र कुमार जैन पारस जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित

भोपाल.राजेश रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा | – पारस जनकल्याण संस्थान भोपाल के वार्षिक सम्मेलन में सर्वसम्मति व करतल ध्वनि से राजेंद्र कुमार जैन (पी ए) शाहगढ़ वाले भोपाल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन को बधाई शुभकामनाएं देते हुए सुरेश जैन आईएएस भोपाल ने कहा कि अपनों ने ही मिल-जुलकर अपनी असाधारण करतल ध्वनि से समवेत स्वर में अपनों के प्रस्ताव को एक स्वर में ऐतिहासिक सहमति प्रदान की है और नरम स्वभाव, मुलायम भाषी और अपनों के प्रति असीमित और अविरल अपनत्व और सहयोग की प्रवृत्ति से ओतप्रोत श्री राजेन्द्र कुमार जैन, (पी.ए.) शाहगढ़ वालों को संस्थान के अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया है।
उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि राजेन्द्र जी ने सभी का सहयोग लेकर संस्थान को पूरे उत्साह पूर्वक अपना सर्वाेत्तम समर्पित करने के लिए आश्वस्त किया है। अब हमें पूरा विश्वास है कि आप सबके सहयोग से संस्थान पूरे प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश में अपने अच्छे कार्याे की सुगंध बिखेरेगा। विश्व के कोने-कोने में स्थित हम सबके परिवारों के युवक-युवतियों से जीवंत संबंध स्थापित करेगा और अपनी सफलता के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र जैन को बधाई शुभकामनाएं देने वालों में संतोष कुमार बैटरी वाले, देवेंद्र लुहारी, जय कुमार राजश्री पात्र हाउस सागर ,छतरपुर टाइम्स के संपादक सनत जैन छतरपुर ,प्राचार्य सुमतिप्रकाश नैनागिरि, द्रोणागिरी क्षेत्र के अध्यक्ष कपिल मलैया ,मंत्री भागचंद पीली दुकान, बीजेएस सागर संभाग के अध्यक्ष व नैनागिरि व द्रोणगिरि जैन तीर्थ के उप मंत्री राजेश रागी आदि प्रमुख हैं

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें