समाचार

नवागत आचार्य पद प्रतिष्ठा पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव होगा कल: 5 से 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की है प्रबल संभावना


16 अप्रैल मंगलवार को सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में आयोजित होने वाले नवआचार्य पदारोहण महामहोत्सव की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। आयोजन अत्यंत भव्य एवं दिव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी, समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं संयोजक श्री वीरेश सेठ द्वारा बताया गया कि यह संपूर्ण कार्यक्रम श्रवण संस्कृति मुनिराजों के संसघ सानिध्य में आगम में वर्णित प्रक्रिया अनुसार संचालित किया जाएगा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट ……


 इदौर । कुंडलपुरमें कल 16 अप्रैल मंगलवार को सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में आयोजित होने वाले नवआचार्य पदारोहण महामहोत्सव की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। आयोजन अत्यंत भव्य एवं दिव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी, समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं संयोजक श्री वीरेश सेठ द्वारा बताया गया कि यह संपूर्ण कार्यक्रम श्रवण संस्कृति मुनिराजों के संसघ सानिध्य में आगम में वर्णित प्रक्रिया अनुसार संचालित किया जाएगा। इस महा आयोजन में कल संपूर्ण भारत से 5 से 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की प्रबल संभावना है। पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर जी महाराज, परम पूज्य महामहिम आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रतिकृति के रूप में समान गुण एवं समचर्या के धारक होने से अत्यंत पूज्यनीय है और पूज्य आचार्यश्री जी की भावना और कहे अनुसार कल निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज नवागत आचार्य पद पदारोहण महोत्सव किया जायेगा।

 पधारेंगे विशिष्ट सम्मानीय अतिथिगण  

कार्यक्रम संयोजक श्री वीरेश सेठ ने बताया कि कल प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख, सरसंघ चालक आदरणीय श्री मोहन भागवत महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं साथ ही मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं राज्यसभा सदस्य श्री नवीन जैन आगरा भी पधारेंगे । अतिथि गण का सम्मान जैन समाज के श्रेष्ठि श्री महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक जी पाटनी के साथ अन्य श्रेष्ठियों एवम आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। श्री मोहन भागवत जी बड़े बाबा के दर्शन करने भी पधारेंगे। इसके उपरांत ज्ञान दर्शन केंद्र में विराजमान नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त कर साथ ही चर्चा भी करेंगे।

ध्वजारोहण एवम मण्डपम का होगा उद्घाटन   

मुख्य आयोजन की शुरुआत दोपहर 1:00 बजे से होगी संपूर्ण निर्यापक संघ, मुनि संघ,आर्यिका संघ, ऐलक एवम छुल्लक संघ, त्यागी वृति, ब्रह्मचारी गण एवं समाज जन एक शोभा यात्रा के रूप में सभा मंडप जिसका महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर मंडपम नाम दिया गया है की ओर प्रस्थान करेंगे। यहां सर्वप्रथम मंगल ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम एवं महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर मंडपम का उद्घाटन किया जाएगा। मंडपम में निर्मित विशाल मुख्य मंच पर नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज, संपूर्ण निर्यापक संघ, मुनि संघ, आर्यिकासंघ, ऐलक एवम छुल्लक संघ के लिए सम्मानीय स्थान निर्धारित किए गए हैं, वहां विराजमान होंगे। इसके अलावा मुख्य अतिथियों के लिए, समाज श्रेष्ठियों एवं कमेटी के वर्तमान, पूर्व पदाधिकारीयों के लिए भी स्थान निर्धारित रहेगा। संपूर्ण जैन समाज की भारत वर्ष की पांच मुख्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी यहां उपस्थित होंगे साथ ही तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस पंडाल में लगभग डेढ़ से दो लाख व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। चारों ओर से मंडप खुला रहेगा जिससे खड़े होकर भी लोग कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे।

किया जाएगा अनुरोध आचार्यपद स्वीकारने हेतु

संपूर्ण चतुर्विध संघ द्वारा पूज्य निर्यापक श्रमण श्री समय सागर जी महाराज से आचार्य पद स्वीकार करने हेतु अपनी विनय भावना अनुरोध स्वरूप प्रस्तुत की जायेगी ।समाज के गणमान्य श्रेष्टियों द्वारा भी अनुरोध किया जावेगा। पूज्यवर समय सागर जी से स्वीकृति मिलने के बाद आगम सम्मत क्रियायों के साथ आचार्य पद, पदारोहण की क्रिया संपन्न होगी ।कार्यक्रम को कई वरिष्ठ मुनिराज एवम आर्यिकारत्न भी उद्बोधित करेंगी। एवम नवाचार्य समय सागर जी द्वारा भी उद्बोधन दिया जाएगा। सम्पूर्ण आयोजन लगभग शाम 5 बजे तक चलने की सम्भावना है मुख्य चैनलों पर इसका लाइव प्रसारण किया जायेगा। लाखों लोग इस आयोजन में उपस्थित होंगे अतः बहुत बड़े स्तर पर भोजन , पानी आदि की व्यवस्था भोजनालय के माध्यम से की गई है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें