समाचार

नेशनल यूथ अवार्डी दिव्या जैन बजट के लिए सरकार को देंगी

 

जयपुर । पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना का बीते 13 वर्षों से
अभियान चला रही पर्यावरण मित्र और नेशनल यूथ अवार्डी दिव्या कुमारी जैन
राजस्थान सरकार को बजट के लिए सुझाव देंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सचिवालय में 29 जनवरी 2022 को आयोजित
2022-23 की बजट पूर्व बैठक
में सुझाव देने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। दिव्या 3 वर्षों से निरन्तर बजट के लिए सरकार को सुझाव दे रही हैं । दिव्या ने बताया कि यह चौथी बैठक है, जिसमें वे सुझाव देंगी। इसमें वे राजस्थान की प्रतिभाओं का पलायन न हो इसके लिए प्रमुख रूप से कोटा अथवा हाड़ौती क्षेत्र में आईआईटी अथवा एनआईटी खुलने का सुझाव देंगी। कोटा चंबल रिवर फ्रंट की तरह ही ऐतिहासिक नगरी चित्तौड़गढ़ में भी गम्भीरी व बेड़च का शुद्धिकरण व रिवर फ्रंट कार्य करने,, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले। नेशनल यूथ अवार्ड प्राप्त करने वाले राजस्थान के युवाओं को रोडवेज में यात्रा की फ्री सुविधा व पहचान पत्र जारी करना और राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को यूनिफार्म के साथ ही टाई, बेल्ट और जूते देने का भी सुझाव देंगी। वे राजकीय कार्यालय ,स्मारक व स्थानों को पॉलीथिन फ्री करने तथा वर्ष में एक दिन पॉलीथिन निषेध दिवस घोषित करने की मांग भी करेंगी। वे राजस्थान के नेशनल यूथ अवार्ड प्राप्त युवाओं को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर रोल मॉडल बनाने का भी सुझाव देंगी ।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

संपादक

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें