आगामी महावीर जयंती के पूर्व दिवस पर 9 अप्रैल को विश्व के 108 देश में 6 हजार से अधिक उपासरे, देरासर, मंदिर और स्थानक तथा सार्वजनिक स्थानों पर जैन धर्म के नमोकार महामंत्र का एक साथ जाप करके जीतो चेप्टर के माध्यम से मनाया जाएगा। रामगंजमंडी से पढ़िए अभिषेक जैन की यह खबर…
रामगंजमंडी। आगामी महावीर जयंती के पूर्व दिवस पर 9 अप्रैल को विश्व के 108 देश में 6 हजार से अधिक उपासरे, देरासर, मंदिर और स्थानक तथा सार्वजनिक स्थानों पर जैन धर्म के नमोकार महामंत्र का एक साथ जाप करके जीतो चेप्टर के माध्यम से मनाया जाएगा। जैन धर्म मानवता का धर्म है, जो हर प्राणी और जीव मात्र के कल्याण के लिए सोचता है।पूरे विश्व में शांति और सामंजस्य हो इसलिए विश्व नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।नवकार महामंत्र गुण प्रधान है ना कि धर्म या व्यक्ति प्रधान। जन चेतना के लिए नवकार कलश रथ यात्रा संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में जीतो के माध्यम से पहुंच रही है। इसी क्रम में रामगंजमंडी जैन समाज के मध्य नवकार कलश यात्रा आई। जिसका यहां पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बाजार नंबर एक में पूजन अर्चन कर स्वागत किया।
इन्होंने नवकार रथ का किया स्वागत
संजय पतीरा ने बताया कि इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के संरक्षक अजीत सेठी, रमेश विनायका, श्वेतांबर जैन समाज से मंगल डांगी, प्रकाश धारीवाल, संजय पतीरा, अभिषेक डांगी, विकास श्रीमान, अंशुल मेहता, प्रदीप शाह,प्रशांत भैय्या, राकेश जैन, संदीप मेहता, महेश कटारिया, जितेंद्र वेद, अभिषेक लुहाड़िया, अशोक चंडालिया, राकेश बाकलीवाल अशोक हरसोरा, नितिन सबद्रा, संदीप गुप्ता, सुनील जैन, देवांश धाबला आदि सकल जैन समाज के श्रावक वर्ग द्वारा कलश यात्रा का स्वागत पूजन अर्चन किया। इसके बाद रथ चाँदखेड़ी के लिए रवाना हुआ।
Add Comment