समाचार

नवीन वेदिका की प्रथम आरती नए रूप में की गई, भक्तगण मुग्ध

न्यूज़ सौजन्य-राजकुमार अजमेरा

झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री दिगंबर जैन समाज के सान्निध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम नवीन वेदिका पर किया गया। प्रथम दिन भव्य आरती का आयोजन 9 अगस्त को किया गया। समाज के नवीन वेदिका की प्रथम आरती को कुछ नया रूप देते हुए, जिस तरह गंगा किनारे आरती होती है, उसी तरह की 1008 पारसनाथ भगवान की नवनिर्मित वेदी पर आरती की गई। आरती का सौभाग्य अशोक कुमार निखिल कुमार जैन विदिशा, स्वरूप-रेखा- आशीष-अविना पहाड़िया, मंगलम ग्रुप कोडरमा को प्राप्त हुआ। जीर्णोद्धार कमेटी के संयोजक सुरेश झांझरी, सुशील छाबड़ा ने बताया कि ऐसी आरती झुमरीतिलैया जैन समाज के इतिहास में पहली बार हुई है। समाज के सभी लोग हाथों में दीपक लेकर नृत्य कर रहे थे। सभी भक्तगणों ने अपने- अपने घरों से दीपक लाकर नवनिर्मित वेदी पर झूम- झूम कर आरती की। संगीत सम्राट सुबोध गंगवाल ने आरती के साथ भजनों का भी कार्यक्रम कर लोगों को झुमा दिया। समाज के मंत्री ललित सेठी,राज छाबड़ा ने कहा कि आज का दिन झुमरीतिलैया के लिए स्वर्णमयी दिवस के रूप में लिखा जाएगा। उक्त जानकारी राज कुमार अजमेरा, नवीन जैन ने दी है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

प्रकाश श्रीवास्तव

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें