नवागढ़, ललितपुर। प्रागैतिहासिक दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में डॉ. नरेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में नवागढ़ प्रबंध कारिणी समिति, जैन युवा जागृति संघ एवं क्षेत्रीय समाज के माध्यम से संयुक्त रूप से बैठक आहूत की गई। जिसमें विशेष निर्णय लिए गए।
गुरुकुल स्थापना की घोषणा :
कमेटी के प्रचार मंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि नवागढ़ क्षेत्र के निकट स्थानीय समाज के बालकों के समुचित शिक्षा एवं संस्कार हेतु प्रतिष्ठा पितामह गुलाबचंद पुष्प प्रतिष्ठाचार्य के परिवारजनों के माध्यम से यहां एक सुव्यवस्थित गुरुकुल की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें शिक्षक प्रशिक्षण डॉ पीसी जैन ढूंढा, निर्देशन मनोज बंगेला सागर, डॉ नरेंद्र कुमार जैन गाजियाबाद, श्री मुन्नालाल जैन सागर, संयोजन वीरचंद जैन नेकोरा, भोजन संयोजन राकेश जैन का ककरवाहा, सांस्कृतिक पंडित दिनेश दिवाकर बड़ागांव, धार्मिक पंडित इंद्र कुमार जैन ककरवाहा, आवास विमल कुमार जैन पठा को जिम्मेदारी दी गयी।
गुरुकुल में धार्मिक शिक्षा एवं संस्कारों के साथ-साथ लौकिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। शिक्षा कार्य विशेषज्ञ विद्वानों के माध्यम से संपादित किया जाएगा। बालकों के चयन हेतु एक माह की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन चलने वाली गतिविधियां अनुसार शिक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
लोकार्पण : नवागढ़ महोत्सव 14 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 14 मार्च को नवागढ़ क्षेत्र में निर्मित श्रमण परिषदी, अनुष्ठान मंडप एवं यात्री निवास का लोकार्पण किया जाएगा। महोत्सव में महा अभिषेक के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण जनों के संयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। त्रिदिवसीय इस आयोजन में आचार्य विशुद्ध सागर जी के प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर एवं प्रणत सागर महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा।
नि:शुल्क चिकित्सा : नवागढ़ क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से नानक चंद , संजय कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार महेंद्रु एनक्लेव दिल्ली के द्वारा संचालित चिकित्सा को डॉक्टर सुनील मिश्रा के सहयोग से सुव्यवस्थित संपादित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन ग्रामीणजनों को नि:शुल्क औषधि वितरण एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। समिति ने निर्णय लिया कि गुरुकुल के संचालित होने पर डॉ सुनील मिश्रा जी की अतिरिक्त सेवाएं भी प्राप्त की जाएगी।
कार्यशाला : क्षेत्र के निर्देशक ब्र.जय निशांत भैया जी ने बताया कि नवागढ़ क्षेत्र के इतिहास एवं पुरासंपदा के अन्वेषण के साथ यहां पर एक कार्यशाला 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसमें आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि श्री सुप्रभ एवं आदित्य सागर महाराज का सत्संग प्राप्त होगा। इस कार्यशाला में वरिष्ठ विद्वानों द्वारा मूर्ति विज्ञान, कलाशिल्प एवं अभिलेख वाचन हेतु शिक्षण प्रशिक्षण कार्य संपादित किया जाएगा। जिसमें इच्छुकजनों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने सभी से इस कार्य में उपस्थित होकर धर्म लाभ देने का आमंत्रण दिया है।
इस बैठक में जैन जागृति अध्यक्ष अनुपम हटैया, महामंत्री अमर कपासिया, मंत्री राहुल ककरवाहा के साथ पंडित सुरेंद्र कुमार जी, दिनेश दिवाकर, देवेंद्र जी सौरई, बाबूलाल जी मेनवार, डॉ कोमल चंद, डॉ हरीश जी, वीरेंद्र कुमार शिक्षा विभाग आदि उपस्थित रहे। इस कार्य में प्रवीण जैन, प्रदीप कुमार आदिनाथ कॉलेज ललितपुर, राजकुमार जड़ी बूटी शिवपुरी, जे सी जैन रुड़की, अरुण कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार मुजफ्फरनगर, क्षेत्र के परम संरक्षक गजराज जी गंगवाल, संरक्षक प्रमोद कुमार जी मॉडल टाउन, राजेश जैन पारस चैनल, अमित जैन, सीए अरुण जैन, शुभ चंद जैन मॉडल टाउन का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।

बैठक के अंत में क्षेत्र के मंत्री अशोक कुमार मैनवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रातःकाल में आनंदी लाल सवाई सेठ परिवार द्वारा श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने विधान में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को वात्सल्य भोज के माध्यम से अतिथि सत्कार किया।
– संपादक महोदय, कृपया उक्त समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करने कष्ट करें।
धन्यवाद!
डॉ. सुनील जैन संचय, ललितपुर
Add Comment