मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं कलाकुंज मंदिर समिति के तत्वावधान में अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ 8 नवंबर को घटयात्रा के साथ हुआ। पढ़िए शुभम-जैन की एक रिपोर्ट…
आगरा। मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं कलाकुंज मंदिर समिति के तत्वावधान में अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ 8 नवंबर को घटयात्रा के साथ हुआ। जिसका शुभारंभ सीए दिव्यांशु जैन परिवार द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सौभाग्यशाली महिलाएं केसरिया साड़ियों में मांगलिक द्रव्य से भरे मंगल कलश लेकर घटयात्रा में चल रही थीं। घटयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त बैंड बाजों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। घटयात्रा में महेन्द्र इंद्र, महायज्ञ नायक, सौधर्म इंद्र,यज्ञ नायक, कुबेर इंद्र, ईशान इंद्र, बह्मइंद्र के स्वरूप बग्घियों में सवार थे।
भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण किया गया
घटयात्रा कलाकुंज जैन मंदिर से शुरू होकर मारुति एनक्लेव विनय नगर, सुलहकुल नगर, श्याम नगर, बोदला चौराहा, मारुति स्टेट चौराहे होते हुए श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। घटयात्रा के मंदिर पहुंचने पर विधान का ध्वजारोहण श्री पंडित विनय जैन एवं श्रीमान रचना जैन परिवार द्वारा किया गया। साथ ही भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण श्री प्रवीन जैन एवं श्रीमती रंजना जैन एवं दीप प्रज्ज्वलन श्री विजय जैन एव श्री पलाश जैन परिवार द्वारा किया गया। इसके बाद विधानचार्य पंडित श्री सौरम जैन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ विधान में बने सभी पात्रों ने मंडल पर सिद्धों का स्मरण करते हुए 8 अर्घ्य समर्पित किए। इस दौरान कलाकुंज सकल जैन समाज के भाव देखते ही बन रहे। विधानचार्य श्री सौरम जैन शास्त्री जी ने विधान के महत्व को समझाते हुए कहा कि सिद्धों की आराधना करने से शारीरिक मानसिक और आर्थिक कष्ट दूर होते हैं। सिद्धों के गुणों का अर्घ्य चढ़ाते समय चिंतन करना कि हे भगवान मैं भी आठों कर्मों नाश कर सिद्ध पद को प्राप्त कर जाऊं। मन, वचन और काय की पवित्रता के साथ पूजन करना, तभी अशुभ कर्मों का नाश होगा और सुख के साथ शाश्वत सुख की प्राप्ति संभव होगी। घटयात्रा की व्यवस्था श्री वर्धमान युवा मंडल द्वारा संभाली गई।
ये सभी रहे उपस्थित
इस अवसर पर कलाकुंज मंदिर समिति ने आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार एवं अर्थमंत्री राकेश जैन पर्देवाले, दीपक जैन का दुपट्टा एवं माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया। साय:काल 7 बजे भक्तों ने श्री विशाल जैन अहिंसा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीतमय में श्रीजी मंगल आरती की गई। इस कार्यक्रम में रविंद्र कुमार जैन, डॉ राजीव जैन, मुकेश जैन भगत, प्रवीन कुमार जैन, विवेक जैन, विकास जैन, सौरभ जैन, आदित्य जैन भगत, संयम जैन, दीपक जैन,देवेंद्र जैन,संजय जैन, संजीव जैन,सुबोध जैन, शुभम जैन मीना जैन, ममता जैन, रविवाला जैन, हेमलता जैन, समस्त कलाकुंज सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Add Comment