सर्व समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर रैली निकाली और रोष जताया। नागरिकों ने यह कदम नगर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की वारदात की घटना को लेकर उठाया है। अधिकारियों को चक्काजाम करने की चेतावनी दी। पढ़िए नौगामा से यह खबर…
नौगामा। नगर में सर्व समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर रैली निकाली और रोष जताया। नागरिकों ने यह कदम नगर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की वारदात की घटना को लेकर उठाया है। नागरिकों ने बताया कि गत 5 जनवरी की रात यहां के 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अंबा माता मंदिर में चोरों ने भगवान के चांदी के मुकुट, सोने का हार और समवशरण मंदिर में चांदी की थालियां, अभिषेक करने के कलश, छत्र, चंवर एवं नगद राशि चुराकर ले गए थे। 8 जनवरी को गणेश मंदिर में चांदी का छत्र चोरी हो गया। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। इससे नगर के धर्म प्रेमी बंधुओं में रोष व्याप्त है।
एसडीएम को भी दिया था ज्ञापन
सर्व समाज की ओर से 9 जनवरी को उपखंड कार्यालय में ज्ञापन भी दिया गया था। साथ ही चेतावनी भी दी गई थी कि शीघ्र चोरी का खुलासा नहीं होने पर 13 जनवरी को चक्का जाम किया जाएगा। इस अवसर पर सोमवार को सुबह नौगामा में संपूर्ण सर्व समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर ढोल-नगाड़ों के साथ विशाल रैली निकालकर रोष प्रकट किया।
संघर्ष समिति का गठन किया
नागरिकों ने बताया कि तलवाड़ा नगर में भी जैन मंदिर में चोरी हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है। ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सोमवार को संघर्ष समिति का गठन किया गया है। चोरी शीघ्र खुलासा नहीं होने पर पुन; चक्का जाम करने की प्रशासन को चेतावनी दी है।
आवेदन देकर अवगत कराया
डीएसपी संदीप को ज्ञापन देकर उच्च अधिकारी को सूचना देकर अवगत कराया है। इससे पूर्व सर्व समाज ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, जिलाधीश, पुलिस उपधीक्षक के नाम भी ज्ञापन भेजा था। यह जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेशचंद्र गांधी ने दी।
Add Comment