मारुति स्टेट स्थित प्रेम वाटिका पर अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की, जबकि मंच का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री पारसचन्द जैन ने किया। पढ़िए पारसचंद जैन की विशेष रिपोर्ट…
आगरा। मारुति स्टेट स्थित प्रेम वाटिका पर अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की, जबकि मंच का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री पारसचन्द जैन ने किया। बैठक की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, इसके बाद श्रीजी के चित्र का अनावरण सुशील कुमार जैन सिकन्दरा और दीप प्रज्ज्वलन राजेश कुमार जैन (बैंक), कमलानगर, आगरा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय मीटिंग में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह तय किया गया कि विधवा सहायता को समय से भेजा जाएगा, जयपुर में पल्लीवाल जैन भवन का निर्माण कराया जाएगा, विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और राष्ट्रीय बैंकों में महासभा के नए खाते खोले जाएंगे। मीटिंग के समापन पर मुकेशचंद जैन भगत ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस बैठक में भागचंद जैन (अर्थमंत्री), नवीन जैन (बयाना), पवन जैन (तिजारा), महावीर प्रसाद जैन, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीचंद जैन, रमेश पल्लीवाल, राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार जैन, मुकेश चंद भगत, विजय कुमार, निर्मल कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक जैन, मोहिताश जैन, पंकज जैन, राजेश जैन, दिनेश भगत, एकता जैन, कुलदीप जैन, पलास जैन, धर्मचंद जैन, सौरभ जैन, आदित्य भगत, यतीन्द्र कुमार जैन, योगेश कुमार, गिरीशचंद जैन, आशीष जैन, आकाश जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।बैठक का समापन वात्सल्य भोज के साथ किया गया।
Add Comment