मुरैना. मनोज नायक। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्रकुमार जैन ने अतिशय क्षेत्र सिहोनियां जी एवं आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया। उनके साथ मधुबाला जैन, आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी, भावना ममतानी, एम.एल.चौरसिया (पुलिस अधीक्षक) भी मौजूद थे। सभी ने सिहोनियां जी के साथ ककनमठ, मितावली सहित अन्य ऐतिहासिक क्षेत्रों का भ्रमण किया।
जैन ने अपनी टीम के साथ श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सिहोनियां जी में सर्वप्रथम मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ जी, कुंथनाथ जी, अरहनाथ जी के दर्शन किये। इसके बाद सभी ने सिहोनियां जी परकोटे में स्थित समवशरण मन्दिर, अरहनाथ जिनालय, पार्श्वनाथ जिनालय, पद्मप्रभु जिनालय, नेमिनाथ जिनालय, कमल मन्दिर सहित क्षेत्रपाल जी के दर्शन किये। उन्होंने यात्री निवास और क्षेत्र में निर्माणाधीन नवीन धर्मशाला व मानस्तंभ मन्दिर का भी अवलोकन किया।
सभी ने क्षेत्र में संचालित भोजनालय में स्वल्पाहार ग्रहण किया। सिहोनियां जी पहुंचने पर सभी का क्षेत्र कमेटी के संरक्षक आशीष जैन सोनू, अध्यक्ष रविन्द्र जैन टिल्लू, महामंत्री विवेक जैन बंटी, पिंटू जैन ने स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता महेंद्र जैन, मनोज जैन (नेकी की दीवार), अधिवक्ता धर्मेंद्र जैन, श्रमण सेवा समूह के अतुल जैन (स्क्रेप वाले), अनिल जैन “संजू” अझेड़ा वाले, सुनील जैन पुच्ची, सोनी जी, आयुष जैन, नितिन जैन, धर्मेंद्र जैन, रवि सहित विशेष रूप से उपस्थित थे।