समाचार

श्रीफल न्यूज का आज का ईवनिंग बुलेटिन : सच्चे श्रावक का अनुपम उदाहरण हैं नरेंद्र वेद


आप देख रहे हैंं श्रीफल जैन न्यूज का ईवनिंग बुलेटिन। आप सभी का स्वागत है, मैं हूं रेखा जैन तो आइए नजर डालते हैं आज की कुछ खास खबरों पर…..


लोकेशन – ग्रेटर बाबा परिसर,इंदौर

रिपोर्टर प्रीतम

एक सच्चा श्रावक कैसा होना चाहिए, इसका उदाहरण नवग्रह अतिशय क्षेत्र ग्रेटर बाबा परिसर इंदौर में देखने को मिल रहा है । वहां के अध्यक्ष नरेन्द्र अपने पूरे परिवार के साथ उनकी सेवा कर रहे हैं,जिन्होंने इंदौर शहर को बहुत कुछ दिया है। जिनके पास हजारों की भीड़ बनी रहती थी पर आज जो अपने कर्म के कारण बीमारी से लड़ रहे हैं, उनके उपचार में पूरा वेद परिवार लगा है। हम बात कर रहे पूर्व आचार्य दर्शन सागर (वर्तमान मे गृहस्थ अवस्था में ) । एक और सुनहरा अवसर यह भी है कि अभी वर्तमान में अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज भी वहां विराजमान है, वह भी उनको सम्बोधित कर रहे हैं। उनके संबोधन करते एक वीडियो वायरल हो रहा है,तो आप को वह वीडियो भी दिखाते हैं…

……………

लोकेशन इंदौर

रिपोर्टर प्रीतम

इंदौर महानगर में मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज के सानिध्य में 7 नवंबर से 15 नवंबर तक होने जा रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान की तैयारी पूर्णता की ओर हैं। इसमें 110 मंडल बनाए जा रहे हैं, जिसमें 2 मुख्य बड़े मंडल होंगे और 108 मंडल छोटे मंडल होंगे, इन 110 मंडलों पर लगभग 1350 श्रावक-श्राविका सिद्धों की आराधना करेंगे। इसके अलावा अनेक श्रावक- श्राविका सिद्धों की भक्ति करेंगे। सिद्धचक्र महामंडल विधान की तैयारी 21 दिनों से चल रही है। इसके लिए शहर के विजयनगर चौराहे पर 65 हजार स्क्वेयर फीट पर विशाल पंडाल का निर्वाण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, यह पंडाल 6 नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा डेढ़ लाख स्क्वेयर में भोजनशाला, कार्यालय, संत निवास, प्रदर्शनी स्थल, दुकानें और द्रव्य भंडार आदि के लिए खास तौर पर पंडाल तैयार किया गया है। आयोजन समिति का कहना है कि प्रतिदिन 25 हजार व्यक्ति इस अनुष्ठान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे । 15 नवंबर को भव्य रथावर्तन महोत्सव होगा, जिसमें 10 हजार श्रावक- श्राविका भाग लेकर धर्मलाभ लेंगे । इस महोत्सव में अनेक राज्य श्रावक- श्राविका हिस्सा लेंगे ।

Slug – 65 हजार स्क्वेयर फीट पर विशाल पंडाल में होगी सिद्धों की आराधना

…………….

लोकेशन किशनगढ़

रिपोर्टर राजेश जैन दद्दू

मौका था किशनगढ़ शहर में चर्या चक्रवर्ती आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ससंघ पिच्छी परिर्वतन का, जहां दिगंबर जैन समाज के गौरव अशोक -सुशीला पाटनी, आर . के. मार्बल को आचार्य श्री पुरानी पिच्छीका प्राप्त हुई । इसलिए अवसर पर अशोक पाटनी को श्रावक चक्रवर्ती की उपाधि से सम्मानित किया गया । उपाधि से सम्मानित होने पर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू, हंसमुख गांधी, टीके वेद आजाद जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल ने बधाई दी और आचार्य श्री की पुरानी पिच्छी मिलने पर सतिशय पुण्य की अनुमोदना की।

Slug – आर के मार्बल के अशोक पाटनी को श्रावक चक्रवर्ती की उपाधि से सम्मानित किया गया

………..

लोकेशन आगरा

रिपोर्टर शुभम जैन

आगरा में कलाकुंज मंदिर मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंतसागर जी महाराज ससंघ के आशीर्वाद 8 नवंबर से 16 नवंबर तक सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है । विधान की तैयारियां पूर्णता की ओर है । श्री दिगम्बर जैन महावीर मंदिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें विधान की पत्रिका का विमोचन किया गया। समिति के मुकेश जैन भगत,पवन जैन ने बताया कि 8 नवंबर को सुबह 6 बजे से विधान की मांगलिक क्रिया प्रारंभ हो जाएंगी । 9 दिवसीय विधान में प्रतिदिन भगवान का अभिषेक, पूजन के साथ सिद्धों के गुणों की आराधना के साथ भगवान को अर्घ्य समर्पित किए जाएंगे।

Slug – 9 दिनों तक होगी सिद्धों की आराधन

….

आज के लिए इतना ही। कल पुनः इसी समय आप से मुलाकात होगी। आप के पास भी जैन धर्म से संबंधित कोई भी खबर संबंधित हो तो हमें 9460155006 अवश्य भेजें

जय जिनेन्द्र

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें