आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में स्थानीय कमला नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में णमोकार महामंत्र विधान और विश्व शांति महायज्ञ हो रहा है। रविवार को भक्तों ने आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी के मुखारविंद से मंत्रोच्चार के साथ प्रभु पार्श्वनाथ की शांतिधारा की। श्रीजी के समक्ष मांडले पर श्रीफल अर्पित किए। माताजी का आशीर्वाद लिया। आगरा से पढ़िए शुभम जैन की खबर…
आगरा। आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में स्थानीय कमला नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव में शनिवार से श्री णमोकार महामंत्र विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ किया जा रहा है। इसमें विधान के दूसरे दिन रविवार को भक्तों ने आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी के मुखारविंद से मंत्रोच्चार के साथ प्रभु पार्श्वनाथ की शांतिधारा की। इसके बाद उपस्थित इंद्र-इंद्राणियों ने बाल ब्रह्मचारी पंडित के निर्देशन में श्रीजी के समक्ष मांडले पर श्रीफल अर्पित किए। श्री णमोकार महामंत्र विधान की मांगलिक क्रियाएं की। विधान के बीच में शालीमार एनक्लेव जैन समाज ने आर्यिका श्री को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर राजकुमार गुड्डू, राजू गोधा, संजू गोधा, मुकेश रपरिया, रूपेश जैन, अशोक जैन, राजेश सेठी, राजेश बैनाड़ा, सुरेंद्र जैन, अनिल जैन अहिंसा, रूप जैन और ग्रेटर कमला नगर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Add Comment