सभी मंत्रों में श्रेष्ठ णमोकार मंत्र को लेकर जैन धर्म में बहुत सकारात्मक मान्यताएं हैं। इस मंत्र का प्रभाव बड़ा ही फलदायी है। यह आध्यात्मिक चेतना से हम सभी को ओतप्रोत करने वाला है। 9 अप्रैल का दिन जैन समाज के लिए बहुत अहम है। इस दिन समूचे विश्व में णमोकार मंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश सहित विदेशों में जगह-जगह णमोकार मंत्र का जाप एवं ध्यान आदि किया जाएगा। इंदौर से पढ़िए यह खबर…
इंदौर। 9 अप्रैल का दिन जैन समाज के लिए बहुत अहम होने जा रहा है। इस दिन समूचे विश्व में णमोकार मंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश सहित विदेशों में जगह-जगह णमोकार मंत्र का जाप एवं ध्यान आदि किया जाएगा। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पूरे विश्व जैन समाज में यह अति हर्ष का विषय है कि जीतो की ओर से 9 अप्रैल को णमोकार महामंत्र का दिवस एक साथ एक ही समय पर सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। इस खास दिवस पर विभिन्न स्थानों पर णमोकार मंत्र का जाप और ध्यान किया जाएगा। इससे आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचय और प्रसार किया जा सकेगा। जैन दर्शन में प्रार्थना का मूल उद्देश्य चारित्र प्रधान जीवन जीना है।
नमो लोए सव्व साहूण’ अर्थात लोक के समस्त साधुओं को नमन। इससे समग्र समाज में जागरूकता बढ़ेगी और धर्म का वास्तविक स्वरूप उजागर होगा। उन्होंने अपील की है कि सभी जैन समाजजन, धर्मावलंबी और गुरु भक्त हो जाओ तैयार कि हम सब इस पावन अवसर पर नमोकार मंत्र के दिव्य प्रभाव को आत्मसात करें और इसे जन-जन तक पहुंचाकर नमोकार दिवस को सार्थक बनाने का संकल्प लें।
Add Comment