समाचार

श्रीफल जैन न्यूज ने किया अभिनंदन : गोमटगिरि पर वृक्षारोपण का महती काम कर रहे हैं नकुल पाटोदी और पिंकेश टोंग्या 


श्रीफल जैन न्यूज की ओर से गोमटगिरि पर वृक्षारोपण के लिए नकुल पाटोदी और पिंकेश टोंग्या का अभिनंदन किया गया है। श्रीफल जैन न्यूज की संपादक रेखा संजय जैन ने कहा है कि आप दोनों ने गोमटगिरि पर जो वृक्षारोपण किया है, वह मानवता को असमय मृत्यु से बचाने का कार्य करेगा। आपने जैन धर्म के अहिंसा धर्म की व्याख्या को सार्थक कर दिखाया है। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


इंदौर। श्रीफल जैन न्यूज की ओर से गोमटगिरि पर वृक्षारोपण के लिए नकुल पाटोदी और पिंकेश टोंग्या का अभिनंदन किया गया है। श्रीफल जैन न्यूज की संपादक रेखा संजय जैन ने कहा है कि आप दोनों ने गोमटगिरि पर जो वृक्षारोपण किया है, वह मानवता को असमय मृत्यु से बचाने का कार्य करेगा। आपने जैन धर्म के अहिंसा धर्म की व्याख्या को सार्थक कर दिखाया है। गोमटगिरि को भविष्य के लिए हरा-भरा बनाने और वातावरण को पवित्र बनाने का जो आपने पुरुषार्थ किया है, वह काबिले-तारीफ है। आपने समाज के हर व्यक्ति को जोड़ कर सभी को इस पुनीत कार्य करने का सौभाग्य दिया है, वह अपने आप में प्रशंसनीय है। वृक्षारोपण के दिन गोमटगिरि पर उपस्थित जैन समाज का हर व्यक्ति आंखों में नमी लिए खुश था कि आपने उनके भविष्य के बारे में सोचा। आप का यह कारवा निरंतर चलता रहे, इसका संकल्प आप लें।

वह दिन दूर नहीं, जब उन पेड़ों की स्वच्छ हवा के नीचे बैठने वाला हर व्यक्ति आपका स्मरण करेगा। आपका योगदान उसके निरोगी रहने में सदा रहेगा। एक पेड़ को लगाना और उसको बड़ा करना 100 बच्चों को पालने के बराबर है। आपने तो लाखों बच्चों को बड़ा करने का संकल्प लिया है। आज आपको यह कार्य छोटा लग रहा होगा पर जब ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या कम होगी, तब ये पौधे और यह कार्य याद आएगा।

जिस तरीके से यह पौधे लगाए हैं, वह भी प्रशंसनीय है। ऐसा लगा कि जैसे आपने पौधों को अपना बच्चा मान कर लगाया है, जिससे वह पौधा भविष्य में वृक्ष बन सके। अब इंदौर के जैन समाज को अपना कर्तव्य भी निभाना चाहिए कि हम भी ऐसे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर आने वाली पीढ़ी को उत्साहित करें, ताकि वे आपसे प्रेरणा ले सकें।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
7
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें