वर्तमान चौबीसी के बीसवंे तीर्थंकर शनिगृह अरिष्ट निवारक मुनि सुव्रतनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा जल, घी, दूध, दही, सर्वाेषधि, विविधि फलांे के रस से किया गया। साथ ही विश्व शांति कामनार्थ प्रतिमा पर मंत्रोच्चारण के साथ शांतिधारा की गई। पढ़िए सागवाड़ा की यह पूरी खबर…
सागवाड़ा। शनिवार को 18 माह के बाद शनिवार और अमावस्या तिथि के मिलने से निर्मित शनि अमावस्या योग पर स्थानीय श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन जूना मंदिर में जैन आगम की वर्तमान चौबीसी के बीसवंे तीर्थंकर शनिगृह अरिष्ट निवारक मुनि सुव्रतनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा जल, घी, दूध, दही, सर्वाेषधि, विविधि फलांे के रस से किया गया। साथ ही विश्व शांति कामनार्थ प्रतिमा पर मंत्रोच्चारण के साथ शांतिधारा महिला महासभा अध्यक्ष साधना कोठारी तथा समाज ट्रस्टी रिनेश कोठारी द्वारा की गयी।
प्रतिमा पर तेल का अभिषेक किया
इस अवसर पर जूना मंदिर के पृष्ठ भाग मे स्थापित मणीमद्र क्षेत्रपाल की प्रतिमा पर संदीप मुकेश गांधी द्वारा तेल का अभिषेक किया गया। समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया ने बताया कि शनि अमावस्या अवसर पर गांधियों का मंदिर मे विशाल प्रतिमा पर खोडनिया परिवार द्वारा, अतिशय क्षेत्र योगिन्द्र गिरी, चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में कपिल पंचोरी द्वारा तथा डूंगरपुर रोड स्थित वर्धमान सोसायटी मे आश्विन बोबडा के तत्वावधान मे पवन कुमार गोवाडिया, वैभव गौवाडिया, रोहित, चिराग पंचोरी, अतुल शाह द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा मुनि सुव्रतनाथ भगवान का अभिषेक किया गया।
Add Comment