आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के पट्टाचार्य महा महोत्सव कार्यक्रम में ससंघ सम्मिलित होने के लिए मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज से निवेदन किया गया। मुनिश्री का आशीर्वाद लेकर सुमति धाम गुरु भक्त परिवार की सपना मनीष गोधा ने ससंघ पधारने का आग्रह किया। सागर से पढ़िए यह खबर…
सागर। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी के शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री पुगंव 108 सुधासागरजी महाराज ससंघ यहां विराजित हैं। चर्या शिरोमणि शताब्दी देशना चार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के पट्टाचार्य महा महोत्सव के कार्यक्रम में संसघ सम्मिलित होने और मंगल सानिध्य के लिए निवेदन करने के लिए सुमति धाम गुरु भक्त परिवार की सपना मनीष गोधा पहुंचे।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सुमति धाम गुरु भक्त परिवार की सपना मनीष गोधा और सुमित धाम के न्यासी मुनिश्री के साथ महाराज श्री से चर्चा की और आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के पट्टाचार्य महा महोत्सव कार्यक्रम में संसघ सम्मिलित होने और सानिध्य के लिए निवेदन किया। साथ ही उन्होंने मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Add Comment