मुनि श्री महिमा सागर जी का पारसोला से मुंगाना होते हुए धरियावद की ओर विहार हुआ। पारसोला में विराजित आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के दर्शन आशीर्वाद लेकर आचार्य श्री वरदत्त सागर जी के शिष्य मुनिश्री महिमा सागर जी संघ शामिल है। इंदौर की ओर इनका विहार हो रहा है। पढ़िए इंदौर से राजेश पंचोलिया की खबर…
इंदौर। मुनि श्री महिमा सागर जी का पारसोला से मुंगाना होते हुए धरियावद की ओर विहार हुआ।
पारसोला में विराजित आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के दर्शन आशीर्वाद लेकर आचार्य श्री वरदत्त सागर जी के शिष्य मुनिश्री महिमा सागर जी, मुनि श्री दिव्य सेन, मुनि श्री परम सागर, आर्यिका श्री सुग्रीवमती माताजी आर्यिका सुभद्रामती माताजी, क्षुल्लिका श्री सम्मेदश्री माताजी का 19 जनवरी को पारसोला से दोपहर को मुंगाना की ओर विहार हुआ है। आप संघ सहित धरियावद,बांसवाड़ा,रतलाम होते हुए इंदौर की ओर विहार कर रहे हैं।
Add Comment