मुनि श्री विश्वमित्रसागर जी महाराज का 21 मार्च को सुबह 9:30 बजे मंगल प्रवेश होगा। भोजशाला चौराहा से मंगल प्रवेश होगा। उन्हें जुलूस के रूप में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया जाएगा। पढ़िए धार से विष्णु बाथम की यह खबर…
धार। मुनि श्री विश्वमित्रसागर जी महाराज का 21 मार्च को सुबह 9:30 बजे भोजशाला चौराहा से मंगल प्रवेश होगा। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्रेणिक गंगवाल एवं सचिव संजय छाबड़ा ने बताया कि मुनि श्री को जुलूस के रूप में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया जाएगा। यहां पर उनके प्रवचन होंगे। समाज के पदाधिकारी ने समाजजनों से मुनिश्री की भव्य अगवानी करने की अपील की है। इसके पूर्व मुनि श्री आहू अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजित थे।
बुधवार को धार की ओर किया विहार
आहू प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने बताया कि मुनिश्री ने यहां एक दिवस विराजित रहने के बाद 19 मार्च की शाम धार की ओर यहां से विहार किया है। मंदिर में मुनि श्री के प्रवचन हुए तथा उनके सानिध्य में शांति धारा भगवान के अभिषेक, पूजन इत्यादि हुए। उनके मंगल प्रवेश पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी और समाज जनों ने भव्य अगवानी की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने दी।
Add Comment