निर्यापक श्रमण मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ससंघ का कुंडलपुर से मंगल विहार हो गया।संभावना है कि नए उप संघ की विहार दिशा तेंदूखेड़ा पाटन होगी।पढि़ए राजीव सिंघई मोनू की रिपोर्ट ……
कुंडलपुर ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र ,जैन तीर्थ कुंडलपुर की पावन धरा से युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से निर्यापक श्रमण मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ,मुनि श्री पदम सागर जी महाराज ,मुनि श्री शीतल सागर जी महाराज नए उप संघ का मंगल विहार कुंडलपुर से हो गया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1
1
Add Comment