मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज जी ने इंदौर में विराजित सभी साधुसंतों- माताओं, त्यागी व्रतियों को बिना सन्त वाद पंथ वाद के अपने 2024 के चातुर्मास कलश स्थापना में आमन्त्रित कर बहुत अच्छा संदेश दिया और इंदौर नगर में विराजित सभी साधु संतो को आमंत्रित किया। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…
इंदौर। मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज जी ने इंदौर में विराजित सभी साधुसंतों, माताओं, त्यागी व्रतियों को बिना सन्त वाद पंथ वाद के अपने 2024 के चातुर्मास कलश स्थापना में आमन्त्रित कर बहुत अच्छा संदेश दिया और इंदौर नगर में विराजित सभी साधु संतो को आमंत्रित किया। इस मांगलिक अवसर पर आचार्य श्री उदार सागर जी संसघ,परम पूज्य मुनि श्री पूज्य सागर जी, आर्यिका सुनयमति माता जी संसघ उपस्थित हुए। जो साधुसन्त, माताजी जो नही आ सके, उन्होंने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी और अनुमोदना की। मुनि श्री तथा नाम तथा गुण विनम्र सागर जी नाम के अनुसार उतने ही विनम्र हैं और वाणी भूषण हैं।
मुनि श्री के चातुर्मास कलश स्थापना में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी एवं दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल, एम के जैन, आजाद जैन, हंसमुख गांधी, ,राजेश लारेल, भुपेंद्र जैन, कमल जैन चेलेजर, मनीष नायक, मनोज मुकेश बाकलीवाल, दीपक जैन, टीनू प्रदीप बडजात्या, राजु अलबेला, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, पुष्पा कासलीवाल, सरला सामरिया एवं कई वरिष्ठ नेता अधिकारी समाज श्रेष्ठियों ने आकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
भारी बारिश के बावजूद छोटा पड़ा पंडाल
कलश लेने वालों और दान देने वालो की तो होड़ सी लग गई थी जैसे आज बारिश हो रही थी उससे ज्यादा बोली ओर पैसे की बोली लग गई थी। मंच संचालन बाल ब्रह्मचारी अविनाश भैया भी बहुत गरिमामय ओर व्यवस्थित रूप से किया गया। आयोजक समिति दयोदय चेरीटेबल ट्रस्ट एवं आदिनाथ दिगम्बर जैन धार्मिक पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर के संयुक्त तत्वावधान में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आभार विपुल बांझल ने माना।
Add Comment