समाचार

मुनि श्री आदित्य सागर जी सोमवार छत्रपति नगर आएंगे : मुनिश्री के सानिध्य में विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे


मुनि श्री आदित्य सागर जी ससंघ सतगुरु पैराडाइज कॉलोनी से विहार कर सोमवार को छत्रपति नगर पधारेंगे। यहां वे श्रुत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।मुनि श्री के सानिध्य में अभिषेक शांति धारा, प्रवचन आदि कार्यक्रम होंगे। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। मुनि श्री आदित्य सागर जी, मुनि श्री अप्रमित सागर जी , मुनि श्री आराध्य सागर जी, मुनि श्री सहज सागर जी एवं क्षुल्लक श्रेयस सागर जी को रविवार को दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट के ट्रस्टी पदाधिकारियों एवं छत्रपतिनगर के लगभग 30 जैन समाज जनों ने एरोड्रम रोड थाने के पीछे बबा‌श्री गार्डन के पास स्थित सतगुरु पैराडाइज कॉलोनी में जाकर श्रीफल समर्पित कर छत्रपति नगर में पधारने का निवेदन किया। जिसे मुनि श्री ने स्वीकार कर 2 दिन के लिए स्वीकृति प्रदान की। जिससे कॉलोनी के जैन धर्मावलंबियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इन्होंने किया श्रीफल अर्पित

इस अवसर पर छत्रपति नगर के ब्रह्मचारी उत्तमचंद जैन, पूर्व आरटीओ पीसी जैन, डॉ.जैनेंद्र जैन, अतिशय जैन, पवन जैन चैलेंजर, राजेश जैन दद्दू, आलोक जैन वीरेंद्र जैन, जिनेश जैन, निलेश जैन, सुरेश पड़ोसी, विक्की जैन, सुनील जैन, रमेशचंद जैन एमपीईवी एवं मुक्ता जैन, सुरेखा जैन, सोनाली बागड़िया, बलवंता बेनऔर सुनीता जैन आदि ने मुनि संघ को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रुत समाधान कार्यक्रम में जिज्ञासा होंगी शांत

राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मुनि श्री 17 मार्च सोमवार को शाम 4:30 बजे अंबिकापुरी जैन मंदिर से विहार कर 5:15 पर आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में प्रवेश करेंगे। वहां शाम 6:30 पर श्रुत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। शाम 7:30 पर गुरु भक्ति होगी एवं 18 और 19 मार्च को सुबह 7 बजे मुनि श्री के सानिध्य में अभिषेक, शांति धारा, प्रवचन, आहार चर्या एवं संध्या श्रुत समाधान कार्यक्रम होगा। 20 तारीख को सुबह मुनि श्री समोसरण मंदिर कंचनबाग के लिए विहार करेंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें