समाचार

आचार्य विशुद्धसागर जी का ससंघ छिंदवाड़ा में मंगल प्रवेश: मुनि श्री यतीन्द्र सागर की दीक्षा के बाद पहला आगमन


सारांश

आचार्य विशुद्धसागर जी महाराज ससंघ 25 मुनिराज छिंदवाड़ा मगल प्रवेश हुआ । आचार्य जी के ससंघ में छिंदवाड़ा नगर गौरव मुनि श्री यतीन्द्र सागर जी महाराज का भी नगर में पहली बार आगमन हुआ। विस्तार से जानिए राजेश जैन द्ददू की रिपोर्ट में…


 

धर्मनगरी छिंदवाड़ा पर संतों का आशीर्वाद बना ही रहता है ऐसा ही परम सौभाग्य है हम सभी का। 12 जनवरी को आज प्रातः नगरागमन हुआ चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ब सागर जी महाराज का जिनके साथ मे 25 मुनिराज हैं। इसी में हैं छिंदवाड़ा नगर गौरव मुनि श्री यतीन्द्र सागर जी महाराज जिनका दीक्षा के बाद प्रथम बार नगर आगमन आज हुआ ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए नमोस्तु शासन सेवा समिति के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नंदन जैन ने बताया आचार्य संघ के सानिध्य में चौरई में 14 से 19 जनवरी में पंचकल्याणक महामहोत्सव विश्व शांति महायज्ञ समप़न होने जा रहा है ।

मुनि प्रणवसागर जी पहले से छिंदवाड़ा में विराजित,गुरुवर से होगा मिलन

छिंदवाड़ा में पहले से ही विराजमान मुनि प्रणवसागर जी मुनि सदभाव सागर का मिलन अपने गुरुवर से मिलन होगा फिर श्री शांतिनाथ जैन चैत्यालय नागपुर रोड में भव्य आगवानी हुई, यहाँ पर आचार्य श्री की पावन पीयूष देशना प्रवचन हुए एवं संघ की आहार चर्या भी यहीं हुई ।

इसके पहिले आचार्य श्री विशुद्धसागर जी ससंघ चार साल पहले पधारे थे । जब आपके पावन मंगल सानिध्य में छिंदवाड़ा जिले में 3 पंचकल्याणक हुए थे ।

आगमन की व्यापक तैयारियां

गांगीवाड़ा, चांदामेटा और झिलमिली में आगवानी की तैयारी बहुत ही जोर शोर से चल रही है समाज ने बहुत ही उत्साह से मंगलमय अगवानी की और जय घोष नमोस्तू शासन जयवत हो से पुरा शहर गुंजायमान हो गया ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें