समाचार

मुनि सुधासागर महाराज का जाखलौन से विहार : आज होगा ललितपुर में प्रवेश,श्रावकों में उल्लास


सारांश

ललितपुर में निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज ससंघ ने शनिवार दोपहर जाखलौन से पदविहार किया । उनके साथ सैकडों की संख्या में धर्मालुजन सम्मलित हुए सायंकाल मुनि श्री ग्राम जुगपुरा में रूके जहां मुनि श्री के जिज्ञासा समाधान में श्रावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया । जानिए ख़बर विस्तार से हमारे सहयोगी राजीव सिंघई की रिपोर्ट में…


शनिवार सुबह ललितपुर सहित निकटवर्ती जेन समाज के श्रद्धालुजन जाखलौन पहुंचे। जहां विराजमान निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधासागर महाराज, नगर गौरव पूज्यसागर महाराज, एलक धैर्यसागर महाराज क्षुल्लक गम्भीरसागर महाराज को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। मुनि संघ की आहारचर्या का सौभाग्य पुण्र्याजक परिवारों को मिला। इसके उपरान्त मुनि सुधासागर महाराज का पदविहार शुरू हुआ सैकडों की संख्या में जहां धर्मालुजनों ने पदविहार किया। वहीं ललितपुर मार्ग पर मिलने वाले ग्राम जीरोन ककरूआ में ग्रामीणों ने मुनि श्री की परम्परागत अगुवाई की । जगह जगह पर रंगोली बनाई गई श्रावकों ने दर्शन कर आरती उतारी और आशीर्वाद ग्रहण किया। मुनि श्री गौधूली की वेला में ज्यो ही ग्राम जुगपुरा पहुचे उनके पैर थम गए और जुगपुरा वासियों का सौभाग्य जागा।ग्रामीणों ने मुनि श्री का पादप्रक्षालन कर आरती उतारी और जिज्ञासा समाधान जिसका प्रसारण कई देशों मे होता है उसको कराने का पुण्र्याजन किया। ग्रामीण अपने बीच जैन संत को पाकर हर्षित और प्रफुल्लित रहे।

इन लोगों ने संभाली व्यवस्थाएं
मुनि श्री के साथ पदविहार की व्यवस्थाओं की संयोजना जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल,महामंत्री डा0 अक्षय टडैया, मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा, मोदी पंकज जैन, जितेन्द्र जैन राजू, संजीव जैन ममता, मनोज जैन बबीना,सुवेन्दु बंट, पार्षद महेन्द्र सिंघई,आलोक मयूर, अनुराग जैन शैलू, कैप्टन राजकुमार जैन, नरेन्द्र कडंकी, संजय रसिया, श्रीश सिंघई, पंकज सिमरा, राजीव चैधरी, अंकुर जैन शानू बाबा, अन्तिम जैन पारौल, राहुल शिवाजी, सहित स्याद्वाद बर्द्धमान सेवासंघ, आचार्य विद्यासागर व्यायामशाला, वीर व्यायामशाला के स्वयंसेवक कर रहे है।

 

 

मुनि श्री की नगर में होगी भव्य अगुवाई

आज 8 जनवरी को प्रातःकाल मुनि सुधासागर महाराज ससंघ ग्राम जुगपुरा से पदविहार करते हुए नगर में प्रवेश करेगे। मुनि श्री की ससंघ अगुवाई प्रातः 8-30 बजे देवगढ तिराहे पर भव्यता के साथ होगी जिसकी तैयारियां नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा की गई है उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अक्षय अलया ने बताया कि मुनि श्री सानिध्य में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नईवस्ती में यागमण्डल विधान एवं श्रीजी समवशरण विराजमान की मांगलिक क्रियाए विश्व शान्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें