मुनि द्वय का मनाया जाएगा दीक्षा दिवस
इंदौर. राजेश जैन दद्दू । मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री अप्रमित सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस स्मृति नगर में मुनि द्वय के सानिध्य में मंगलवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर संघस्थ मुनि श्री सहज सागर जी महाराज का भी सानिध्य समारोह को प्राप्त होगा।
मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री अप्रमित सागर जी महाराज ने हाल ही समवशरण मंदिर में न केवल अपना ऐतिहासिक वर्षा योग संपन्न किया बल्कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विधान महोत्सव के आयोजनों को अपना सानिध्य प्रदान कर धर्म प्रभावना भी की है। आपकी साधना के सुफल से
दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छावनी कचनेर तीर्थ स्वरूप अतिशय क्षेत्र के रूप में चर्चित हुआ और अब इसी माह आपकी सानिध्य में तीन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव भी संपन्न होना प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां जारी हैं।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के मंत्री डॉ. जैनेंद्र जैन और चातुर्मास मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रस्तावित पंचकल्याणक में समवशरण मंदिर में विराजमान होने वाली विश्व की सबसे बड़ी 51 इंच की स्फटिक मणि की शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा का पंच कल्याणक भी होगा।