समाचार

मुनि द्वय का बेगुर जैन मंदिर चैत्यालय में हुआ आगमन

बेंगलुरु(कर्नाटक). राजकुमार अजमेरा । जैन संत आचार्य श्री 108 देवनन्दी जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अमर कीर्ति महाराज और मुनि श्री 108 अमोध कीर्ति जी महाराज का आगमन बेंगलुरु के बेगुर जैन मंदिर चैत्यालय में हुआ। ज्ञात हो कि मुनि द्वय का चातुर्मास बड़े जैन मंदिर में हुआ था। चातुर्मास समापन कर बेंगलुरु के सभी मंदिरों में धर्म प्रभावना करते हुए दोनों मुनि बेगुर जैन मंदिर पधारे। यहां आगमन पर जैन समाज में हर्ष का माहौल है।

मंदिर के वरिष्ठ सदस्य शुभ चंद जैन, निर्मल जैन, गुलाब चंद अजमेरा ने बताया कि कई वर्षों के बाद जैन मुनि का इस बेगूर क्षेत्र में पदार्पण प्रथम बार हुआ है। इस क्षेत्र के सभी जैन बंधु गुरूवर के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहे हैं और सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आज मुनि श्री का आहार एसएनएन कॉम्प्लेक्स के गुलाबचंद अजमेरा के यहां संपन्न हुआ। समाज के युवाओं ने अधिक संख्या में आहार देकर पुण्य लाभ लिया।

यहां से गाजे-बाजे के साथ दोनों को मंदिर पहुंचाया गया। गुरुवर ने कहा कि यहां के लोगों की गुरुवर भक्ति अदभुत है। शाम को आरती के साथ भजनों का कार्यक्रम हुआ, जिसमें विशेष रूप से सुयस जैन, बैंगलोर से मनीष जैन, अनिल काला, विवेक बाकलीवाल, सौरभ सिंघई, संदीप, अखिल, अनुज, प्रियंका सिंघई, रुचिका, पुष्पा जैन, कोडरमा के पुनीत-नूपुर अजमेरा, अर्हम अजमेरा कोडरमा उपस्थित थे। बच्चों ने भी बहुत ही उत्सुकता से गुरुवर की वैयावृत्ति की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा ने दी।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें