मुनि आदित्यसागर भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में देंगे प्रवचन
इंदौर (राजेश जैन दद्दू)। श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी, मुनि श्री अप्रमित सागर जी एवं मुनि श्री सहज सागर जी गुरुवार, 3 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे परदेसीपुरा रेडीमेड कांप्लेक्स के पास स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में रह रहे भिक्षुकों को प्रवचन के माध्यम से सम्मानजनक, स्वावलंबी, व्यसन मुक्त और सात्विक,शाकाहारी जीवन जीने की प्रेरणा देंगे।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर ललवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पार्षद टीनू जैन एवं दिगंबर जैन समाज के मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन एवं कई गणमान्य समाज जन भी उपस्थित रहेंगे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1