जयपुर, 12 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरू पूर्णिमा (13 जुलाई) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि गुरू पूर्णिमा का त्यौहार ज्ञान एवं ज्ञान की विशाल संपत्ति प्रदान करने वाले गुरूजनों के सम्मान में मनाया जाता है। हम सभी को उन गुरूजनों का आभार व्यक्त करना चाहिए जो अपने ज्ञान के भण्डार से हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। यह पर्व गुरूजनों के प्रति अगाध सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सभ्य समाज के निर्माण में गुरूजनों की बड़ी भूमिका है। उनके द्वारा दिए गए ज्ञान तथा शिक्षाओं का अनुसरण कर युवा उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होते हैं और उसी से देश एवं राज्य समृद्ध होता है। श्री गहलोत ने सभी से अपील की है कि वे गुरूजनों के प्रति श्रद्धा का भाव रखकर अपने जीवन को खुशहाल और सफल बनाएं।