सनावद. सन्मति जैन। नगर में जन्मे क्षुल्लक105 मोती सागर जी महाराज के 82वें वर्षवर्धन दिवस एवं ज्योतिबाला पवन धनोत्ते के सोलहकारण के 32 उपवास व पुष्पा सुनील जैन के 10 उपवास की आराधना पूरी होने पर श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ बड़ा जैन मंदिर में 48 दीपों से भक्तामर विधान सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सभी समाजजनों ने पाठ किया और दीप जलाकर आराधना की। आपको बता दें कि क्षुल्लक मोती सागर जी महाराज का जन्म आश्विन कृषणा वदी चौदस को 82 वर्ष पहले में सनावद नगर में हुआ था। सभी समाजजनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवा कर पुण्य अर्जन किया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1