न्यूज़ सैजन्य -शुभम जैन
आगरा। रविवार को मोती कटरा स्थित श्री 1008 अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, में परम पूज्य सर्वांगभूषण आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एव संघस्थ आर्यिका श्री 105 शाश्वतमति माताजी के मंगल सान्निध्य में मोती कटरा जैन महिला मंडलों ने हरियाली तीज जिन महोत्सव मनाया गया। इसका शुभारंभ भक्तों, बालिकाओं ने मंगलाचरण एवं वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके बाद महिलाओं की धार्मिक भक्ति तबोला प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम के पश्चात माता जी के मंगल प्रवचन भी हुए। कार्यक्रम का संचालन अरुणा जैन हरियाली तीज महोत्सव की मुख्य संयोजिका ने किया। संभवनाथ पार्श्वनाथ वर्षायोग समिति के मुख्य संयोजक राकेश जैन परदे वाले ने बताया कि हरियाली तीज के माध्यम से धर्म के प्रति रुचि भरने के उद्देश्य यह कार्यक्रम गया है। इस अवसर पर अर्चना जैन, बीना बैनाड़ा, इशिता जैन,प्रिया जैन,तृप्ति जैन,उषा मौठया,शशि जैन,वंदना जैन,प्रभा जैन सुनीता जैन,बरखा जैन,बबीता जैन साक्षी जैन,वर्षा जैन समेत मोती कटरा जैन महिला मंडल मौजूद रहा।