नव गठित उज्जैन दिगंबर जैन समाज के सबसे बड़े सोशल ग्रुप ‘वर्धमान‘ के दंपति सदस्य अपनी प्रथम धार्मिक यात्रा के लिए सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखला में बसे अत्यंत मनोरम तीर्थ बावनगजा के लिए रवाना हुए। यहां पर तीर्थ क्षेत्र में भगवान आदिनाथ के दर्शन-पूजन कर आराधना करेंगे। यात्रा को समाजजनों ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। पढ़िए उज्जैन से यह खबर…
उज्जैन। नव गठित उज्जैन दिगंबर जैन समाज के सबसे बड़े सोशल ग्रुप ‘वर्धमान‘। इसमें 189 दंपति सदस्य हैं। अपनी प्रथम धार्मिक यात्रा के लिए 5 बसों और 10 कारों से सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखला में बसे अत्यन्त मनोरम तीर्थ बावनगजा के लिए रवाना हुए। जहां से कुंभकर्ण, मेघनाथ और इंद्र देव आदि करोड़ों मुनिराजों ने निर्वाण प्राप्त किया है। भारत वर्ष में आदिनाथ भगवान की 12 वीं शताब्दी की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थित है। ऐसे तीर्थ की वंदना करने के लिए शनिवार को श्री विद्या सागर अतिथि भवन फ्रीगंज से रवाना हुए। इसमें उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं उज्जैन जैन समाज के सभी ट्रस्टी एवं वरिष्ठ जनों ने यात्रियों को तिलक लगाकर केसरिया ध्वज फहराकर और सभी बसों में स्वस्तिक चिन्ह बनाकर यात्रा की मंगलमय शुभकामनाओं के साथ आशीष देकर विदा किया।
इनके सानिध्य में हो रही यात्रा
वर्धमान के संरक्षक संजय रेखा पांड्या ने बताया कि यह हमारे लिए बड़ा ही अपूर्व सौभाग्य का अवसर होगा। जब इतने यात्री एक साथ तीर्थ वंदना के लिए ले जाने का सौभाग्य हमको प्राप्त हुआ। संपूर्ण यात्रा के संघ पति पंकज नीतू जैन, सह संघपति नमन ऋषिका बिलाला, अविचल प्रीति कासलीवाल और मुख्य संयोजक मनोज रश्मि जैन हैं। यात्रा के विशेष लाभार्थी पंकज रेणु जैन, शैलेंद्र डिम्पल कामायनी, राजेश नमिता लुहाड़िया, राजकुमार सुनंदा जैन, हितेश तनु बड़जात्या, रोहिल जया बड़जात्या, अजय पलक सेठी थे। सभी व्यवस्थाओं को सुव्यस्थित करने के लिए 15 दंपतियों ने सारी यात्रा को संयोजित किया है।
यात्रा को रवाना करते समय यह रहे मौजूद
उज्जैन दिगंबर जैन समाज के सभी जिनालयों के ट्रस्टी एवं वरिष्ठजनों जिसमें विशेष रूप से सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाले, क्षीरसागर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल जैन, लक्ष्मीनगर जिनालय के अध्यक्ष भरत पांड्या, फ्रीगंज ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, राहुल जैन वकील साहब, विनोद मिल, तपोभूमि ट्रस्ट से सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, नमकमंडी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, विजेंद्र सुपारी वाले, खुमानसिंह जैन, स्नेहलता सोगानी, नरेंद्र बिलाला, अशोक राणा,नरेंद्र बड़जात्या, राजेश फाइनेंसर,संगीता सोगानी, महेंद्र गंगवाल, पारमार्थिक ट्रस्ट से दिलीप जी सोगानी, प्रसन्न बिलाला, प्रवीण रावत, राजेश कासलीवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Add Comment