मुनिश्री सुधासागर जी महाराज ने समूचे देश के जैन समाज के लिए अपना संदेश प्रसारित किया है। इसमें वे नए साल का स्वागत अपने-अपने नगर में मंदिरजी में मनाने का समाज से आह्वान कर रहे हैं। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। नववर्ष आगमन होने वाला है। इसको लेकर हर व्यक्ति और समाज अपने स्तर पर नए साल के स्वागत को लेकर तैयारियां और प्लानिंग कर रहा है। कोई नए साल को किसी आलीशान होटल में एन्जॉय करने के लिए बुकिंग करवा रहा है तो कोई बाहर जाकर नए साल के स्वागत के लिए प्लानिंग करते हैं। इसके चलते
मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज ने भारत वर्षीय जैन समाज के लिए शुभ संदेश दिया है। मुनिश्री सुधासागर जी ने समाज से आह्वान किया और कहा कि 1 जनवरी 2025 के लिए जैन समाज एवं भक्त गण इसे गुरु आज्ञा के अनुसार तीर्थ क्षेत्र, गुरु भक्ति, अपने-अपने गृह नगर के मंदिरों में पूजा भक्ति करें। मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नए वर्ष का स्वागत करें। मुनिश्री ने कहा कि नया वर्ष 2025 आपको शुभ करना है तो 1 जनवरी को होटल, गार्डन और हिल स्टेशन पर नहीं जाएं और न वहां जाकर नया साल का जश्न मनाएं।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि गुरुदेव की बात मान कर नया साल का जश्न मनाना चाहिए। ’नया वर्ष 2025 की शुभता इसी में रहेगी कि 1 जनवरी होटल, गार्डन और हिल स्टेशन जाने का विचार त्याग करें। गुरु आज्ञा अनुसार तीर्थ क्षेत्र में जाकर गुरु भक्ति करें। अपने-अपने नगर के मंदिरों में पूजा भक्ति के साथ नए साल पर भगवान से प्रार्थना करें कि पूरे साल हमारा केवल आपके ध्यान और पूजन में बीते और जीवन सुखमय बनें।
Add Comment