समाचार

नेमिनाथ मोक्षस्थल गिरनार (जूनागढ़) पर अवैध अतिक्रमण का मामला : देशव्यापी आंदोलन के लिए सौंपा गया ज्ञापन

22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ मोक्षस्थल गिरनार (जूनागढ़) पर अवैध अतिक्रमण और पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा जैन समाज को हिंसा से डराने, बदनाम करने पर सख्त कार्यवाही न होने पर देशव्यापी आन्दोलन के लिए विश्व जैन संगठन ने गुजरात भवन, नई दिल्ली में गुजरात सरकार, भारत सरकार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को ज्ञापन सौंपा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट….


नई दिल्ली। 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ मोक्षस्थल गिरनार (जूनागढ़) पर अवैध अतिक्रमण और पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा जैन समाज को हिंसा से डराने, बदनाम करने पर सख्त कार्यवाही न होने पर देशव्यापी आन्दोलन के लिए विश्व जैन संगठन ने गुजरात भवन, नई दिल्ली में गुजरात सरकार, भारत सरकार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को ज्ञापन सौंपा। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ में स्थित 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ मोक्षस्थल प्रसिद्ध गिरनार पर्वत के लिए कोर्ट के आदेशों, वन्यजीव अभयारण्य और पुरातात्विक नियमों की अवहेलना कर अवैध अतिक्रमण, निर्माण करने और पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद महेश गिरि द्वारा जैन समाज को डराने और बदनाम करने के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर देशव्यापी आन्दोलन के लिए विश्व जैन संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नयी दिल्ली के गुजरात भवन में गुजरात सरकार के लिए दिल्ली पुलिस की निगरानी में ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा को आयोग में याचिका देते हुए अल्पसंख्यक जैन समाज के गिरनार सहित तीर्थो के संरक्षण की मांग की गई।

जैनों के साथ दुर्व्यवहार

विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन ने गुजरात भवन पर कहा कि हजारों वर्ष प्राचीन महाभारतकालीन श्री कृष्ण के चचेरे भाई 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ के मोक्षस्थल गिरनार पर्वत की पांचवी टोंक पर जैन समाज वर्षो से पूजा दर्शन करता आया है लेकिन वर्ष 2004 में कुछ लोगों द्वारा जैन तीर्थो पर कब्जा करने की साजिश के तहत पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही से हाई कोर्ट के आदेशों, पुरातात्विक और वन्यजीव अभयारण्य नियमों की अवहेलना कर अवैध अतिक्रमण और निर्माण किया गया है, तभी से जैनों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जा रही है!

जैन समाज को स्वीकार नहीं

राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के पूर्व सासंद महेश गिरी सांसद बनने से पूर्व 2004 से और सांसद कार्यकाल के बाद 2019 से गिरनार पर रह रहे हैं और सभी गतिविधियों में शामिल हैं। महेश गिरी द्वारा जूनागढ़ में 7 अक्टूबर को प्रेस कांफ्रेंस और 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित सम्मलेन में जैन समाज को गिरनार यात्रा करने में हिंसा का डर दिखाने के साथ दो संप्रदायों को आपस में लड़ाने, झूठे व भ्रामक तथ्यों पर जैन समाज को बदनाम करने, कोर्ट के आदेशों की भ्रामक जानकारी प्रचारित करने के साथ जैन समाज के मालिकाना अधिकार वाले प्रसिद्ध शत्रुंजय पालिताना तीर्थ पर जबरन कब्जा करने हेतु लोगो को भड़काने वाले साधु का सम्मान कर पालिताना में 7 नवंबर 2023 को सभा करने की घोषणा लोकतन्त्र में अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ अन्याय और अत्याचार की पराकाष्ठा की गई है। इसे जैन सामाज कभी स्वीकार नही करेगा!

 

तीर्थ संरक्षण की मांग

संजय जैन ने भारत सरकार और गुजरात सरकार से मांग करते हुए कहा कि जैनों के साथ न्याय करते हुए गिरनार जी, पालिताना और खारवेल की गुफाओं जैसे प्राचीन जैन तीर्थो पर अवैध अतिक्रमण और निर्माण करने वालो व सहयोगी अफसरों पर 30 नवंबर तक और पूर्व सांसद महेश गिरी के विरुद्ध तुरंत सख्त कार्यवाही करे अन्यथा संगठन द्वारा सड़क से संसद तक 17 दिसंबर 2023 से देशव्यापी जैन तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ आन्दोलन आरम्भ किया जाएगा, जिसकी पूर्णत: जिम्मेबारी सरकार की होगी। संगठन के उपाध्यक्ष यश जैन ने तीर्थ संरक्षण की मांग करते हुए बताया किराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री, केन्द्रीय वन मंत्री, गुजरात के गवर्नर को ज्ञापन की कॉपी कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने संगठन की याचिका को स्वीकार कर जल्द कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया।

 

आचार्य श्री सुनील सागर जी से लिया आशीर्वाद

संगठन द्वारा ज्ञापन देने से पूर्व ऋषभ विहार में चातुर्मासरत आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज से आशीर्वाद लेकर गुजरात भवन में ज्ञापन देने के लिए संगठन के संरक्षक गोल्डी जैन, सहकोषाध्यक्ष मयंक जैन, प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, मीडिया प्रभारी आकाश जैन, आरटीआई सेल संयोजक सलेक चंद जैन, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका रुचि जैन, सदस्य अनुज जैन, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री सागर जैन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के हरियाणा संयोजक प्रदुमन जैन और संगठन के अन्य सदस्यों के साथ जैन समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
7
+1
1
+1
1

About the author

संपादक

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें