समाचार

मुनि सुधासागर महाराज का रहा सानिध्य : श्रावक संस्कार शिक्षण शिविर के लिए बैठक आयोजित


मुनिपुंगव सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में आगामी दसलक्षण पर्व पर 19 सितम्बर से 29 सितम्बर के मध्य आगरा में आयोजित होने वाले श्रावक संस्कार शिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए आगरा नगर के दिगम्बर जैन समाज के मन्दिर शैलियों के पदाधिकारियों, युवा मंडल एवं कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। हरीपर्वत स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के आचार्य शान्तिसागर सभागार में परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में आगामी दसलक्षण पर्व पर 19 सितम्बर से 29 सितम्बर के मध्य आगरा में आयोजित होने वाले श्रावक संस्कार शिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए आगरा नगर के दिगम्बर जैन समाज के मन्दिर शैलियों के पदाधिकारियों, युवा मंडल एवं कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।

इसमें छीपीटोला, नाई की मंडी, राजा की मंडी, कमलानगर, शालीमार, कर्मयोगी, मारूति स्टेट जयपुर हाउस, पत्तलगली, मोतीकटरा, तार की गली, सिकंदरा, सेक्टर 7,सेक्टर 4,पश्चिमपुरी, राहुल विहार, हरीपर्वत, बेलनगंज, धूलियागंज, विजयनगर, ट्रांसयमुना कॉलोनी, ताजगंज, ओल्ड ईदगाह कॉलोनी, नार्थ ईदगाह कॉलोनी समेत अनेक मन्दिरों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने श्रावक संस्कार शिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी वॉलेन्टियर्स की टीम तैयार कर देने का वायदा किया।

सभी ने अपने-अपने मन्दिर क्षेत्र में शीघ्र मीटिंग लेकर कार्य एवं टीमों के चयन कर सूचित करने का वायदा किया। परम पूज्य निर्यापक मुनिपुगंव श्री सुधा सागर जी महाराज ने इस अवसर पर सभी आगरा की शैलियों का आह्वान करते हुये कहा कि यह वर्षायोग सम्पूर्ण आगरा के निमित्त से हुआ है। अत: सभी को मिल-जुल कर इसे ऐतिहासिक बनाना है। बैठक का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी, जगदीशप्रसाद जैन, राकेश जैन पर्देवाले, हीरालाल बैनाड़ा, पन्नालाल बैनाड़ा, नीरज जैन जिनवाणी, विवेक बैनाड़ा, निर्मल मौठया, मनोज जैन बाकलीवाल, राजेश बैनाड़ा, अमित जैन बॉबी, राजेश जैन सेठी, दिलीप जैन, राकेश जैन बजाज, अनिल जैन रईस, रमेशचंद जैन, पंकज जैन, पवन जैन, राजकुमार गुड्डू, राजेश जैन, संजय जैन, अंकेश जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, नरेश जैन लुहारिया, पंकज जैन सहित समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
1
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें